मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana )
और अन्य विकास पहलों के तहत नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम ग्रामीण समुदायों के लिए सुविधाएं और विकास के महत्वपूर्ण अवसर देगा।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
- सुबह 10:20 बजे - एडीजी इंटेलिजेंस की ब्रीफिंग
- सुबह 10:25 बजे - आयुक्त जनसंपर्क की ब्रीफिंग
- सुबह 10:30 बजे - 11:25 AM - मुलाकात
- सुबह 11:30 बजे - 11:45 AM - स्टेट हेंगर, भोपाल आगमन
- सुबह 11:45 बजे - 12:10 PM - स्टेट हेंगर, भोपाल से हेलीपेड सलकनपुर, जिला सीहोर आगमन
स्थानीय कार्यक्रम
- दोपहर 1:00 - 1:15 बजे - हेलीपेड सलकनपुर से हेलीपेड भैरूंदा, जिला सीहोर आगमन
- दोपहर 1:30- 3:00 बजे- कार्यक्रम
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नई पक्की सड़कों का शिलान्यास (500 किमी)
ग्राम सड़क सर्वेक्षण एवं प्लानिंग टूल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के तहत आवास सखी मोबाइल ऐप का शुभारंभ
समुदाय संचालित प्रशिक्षण केंद्रों (CMTC) का शुभारंभ (18 राज्यों के 100 केन्द्र)
मप्र के 05 नए आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना
तेंदूपत्ता का बोनस वितरण
ग्राम विकास सम्मेलन
- दोपहर 3:15 PM - 3:45 बजे - हेलीपेड भैरूंदा से स्टेट हेंगर, भोपाल आगमन
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें