कांग्रेस ने जारी की जिला प्रभारियों-सह प्रभारियों की सूची

भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक दो दिनों तक चली। शुक्रवार को बैठक के दूसरे दिन पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के निर्णयों पर चर्चा की गई। इसके बाद कांग्रेस ने शाम को प्रदेश के जिला प्रभारी और सह प्रभारियों के नामों की घोषणा की है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
jeetu ki sena
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक दो दिनों तक चली। शुक्रवार को बैठक के दूसरे दिन पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के निर्णयों पर चर्चा की गई। इसके बाद कांग्रेस ने शाम को प्रदेश के जिला प्रभारी और सह प्रभारियों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने प्रदेश के 70 संगठनात्मक जिलों में इन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू

बीजेपी पर साधा निशाना

इससे पहले प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि कुछ लोगों को देश की सारी संपत्ति दी जा रही है,और अब यह तथ्य स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने अडानी के शेयर में वृद्धि और जनता को भ्रमित करने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पटवारी ने यह भी कहा कि अडानी बीजेपी के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं और मध्य प्रदेश में अडानी से जुड़े सभी प्रोजेक्ट्स की जांच होनी चाहिए।

देखें जिला प्रभारी-सह प्रभारियों की लिस्ट

SS 1

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP Congress मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति MP News कांग्रेस कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह जीतू पटवारी जिला प्रभारी