मध्य प्रदेश के कबीर का आज अंतिम संस्कार , थोड़ी देर में छिंडवाड़ा लाया जाएगा पार्थिव शरीर

जम्मू कश्मीर में मंगलवार रात एक आतंकी हमला हुआ। हमले में 12 जून को सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। यह जवान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है।

author-image
Shreya Nakade
एडिट
New Update
कबीर दास उईके
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 12 जून को मध्य प्रदेश का जवान शहीद हो गया ( madhya pradesh soldier shaheed) । मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के सुखल गांव में आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें CRPF का एक जवान शहीद हो गया।

शहीद जवान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है। सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास उईके ( kabir das uikey ) मंगलवार रात गोली लगने से घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आज ( 13 जून ) को छिंदवाड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

2011 में ज्वाइन की थी फोर्स

35 साल के कॉन्स्टेबल कबीर दास उईके छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के रहने वाले थे। उन्होंने साल 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी।  वे अपने पीछे मां, इंद्रावती  उईके, पत्नी ममता उईके और दो भाइयों को छोड़ गए हैं। जबकि शहीद जवान की दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए...

J&K आतंकी हमला: छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े शहीद, CM मोहन ने जताया शोक

आज लाया जाएगा पार्थिव शरीर

शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज गुरुवार 13 अप्रैल को छिंदवाड़ा लाया जाएगा। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। 

सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने हमले में जवान के शहीद होने को दुःखद बताया।

सीएम मोहन यादवा का पोस्ट

छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने भी शहीद जवान कबीर दास उईके को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "समस्त छिन्दवाड़ा वासियों को आप पर गर्व है।"

नकुल नाथ का पोस्ट-

पिछले महीने ही छिंदवाड़ा का एक जवान हुआ था शहीद

पिछले महीने भी छिंदवाड़ा का एक जवान शहीद हो गया था। 5 मई को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए एक आतंकी हमले में वायुसेना में कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। वे छिंदवाड़ा के नोनिया करबल के रहने वाले थे। वे दो दिन बाद अपने बेटे के जन्मदिन पर घर आने वाले थे। इस हमले में सेना के कुल 5 जवान शहीद हुए थे। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शहीद मध्य प्रदेश का जवान शहीद छिंदवाड़ा का जवान शहीद madhya pradesh soldier shaheed कबीर दास उईके kabir das uikey कॉर्पोरल विक्की पहाड़े