जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 12 जून को मध्य प्रदेश का जवान शहीद हो गया ( madhya pradesh soldier shaheed) । मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के सुखल गांव में आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें CRPF का एक जवान शहीद हो गया।
शहीद जवान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है। सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास उईके ( kabir das uikey ) मंगलवार रात गोली लगने से घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आज ( 13 जून ) को छिंदवाड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
2011 में ज्वाइन की थी फोर्स
35 साल के कॉन्स्टेबल कबीर दास उईके छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के रहने वाले थे। उन्होंने साल 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी। वे अपने पीछे मां, इंद्रावती उईके, पत्नी ममता उईके और दो भाइयों को छोड़ गए हैं। जबकि शहीद जवान की दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़िए...
J&K आतंकी हमला: छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े शहीद, CM मोहन ने जताया शोक
आज लाया जाएगा पार्थिव शरीर
शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज गुरुवार 13 अप्रैल को छिंदवाड़ा लाया जाएगा। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी।
सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने हमले में जवान के शहीद होने को दुःखद बताया।
सीएम मोहन यादवा का पोस्ट
कल देर रात्रि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया। इस आतंकी हमले में हमारे एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने तथा कुछ सैनिकों के घायल होने का दुखद समाचार मिला है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 12, 2024
जवाबी कार्रवाई में हमारे वीर सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
बाबा महाकाल से प्रार्थना करता…
छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने भी शहीद जवान कबीर दास उईके को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "समस्त छिन्दवाड़ा वासियों को आप पर गर्व है।"
नकुल नाथ का पोस्ट-
बिछुआ ब्लॉक के पुलपुलडोह के निवासी श्री कबीर दास उइके जी का कश्मीर में अतंकवादी हमले में शहादत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है ।
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) June 12, 2024
देशसेवा में आपके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा । समस्त छिन्दवाड़ा वासियों को आप पर गर्व है ।…1/2 pic.twitter.com/R3RIO4r2BX
पिछले महीने ही छिंदवाड़ा का एक जवान हुआ था शहीद
पिछले महीने भी छिंदवाड़ा का एक जवान शहीद हो गया था। 5 मई को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए एक आतंकी हमले में वायुसेना में कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। वे छिंदवाड़ा के नोनिया करबल के रहने वाले थे। वे दो दिन बाद अपने बेटे के जन्मदिन पर घर आने वाले थे। इस हमले में सेना के कुल 5 जवान शहीद हुए थे।
thesootr links