/sootr/media/media_files/oRV0DTiV22thSC72fX7V.jpg)
मध्य प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की किल्लत दूर होगी। प्रदेश में डॉक्टर्स की 650 से ज्यादा पोस्ट खाली है। सरकार ने इन पदों पर भर्ती का फैसला लिया है।
दरअसल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन देखने के बाद लोग सवाल पूछने लगे तो एमपीपीएससी ने थोड़ी ही देर में वेबसाइट से विज्ञापन को हटा भी दिया।
डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 65 से घटाकर 62 की
बता दें, एमपीपीएससी ने 28 जून को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इसमें लिखा था 690 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के विज्ञापन में डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 65 से घटाकर 62 कर दी गई है। यानी मप्र में अब नौकरी में आने वाले डॉक्टर्स की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल रहेगी।
चंद घंटों में हटाया विज्ञापन
रिटायरमेंट की उम्र 3 साल घटाने को लेकर जब सवाल पूछे गए तो जिम्मेदारों ने जवाब तो नहीं दिया, बल्कि थोड़ी ही देर में वेबसाइट से भर्ती का विज्ञापन हटा दिया। लेकिन तब तक ये विज्ञापन वायरल हो गया था।