बाबा साहब की याद में रेलवे ने चलाई नई ट्रेन, MP को राजस्थान, UP और दिल्ली से जोड़ेगी, ये होगा रूट

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती पर भारतीय रेलवे ने डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। इस नई ट्रेन का रूट क्या होगा, कितने स्टेशन पर रुकेगी विस्तार से जानते हैं।

author-image
Rohit Sahu
New Update
dr ambedkar nagar office
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले यानी रविवार, 13 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर नगर–कोटा–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को चार विभिन्न स्थानों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan yadav) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को रवाना किया, जबकि सावित्री ठाकुर ने डॉ. अंबेडकर नगर से ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू होने से इंदौर, महू, देवास समेत कई जिलों के लोगों को दिल्ली तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। 

ladli behna yojana the sootr

नई दिल्ली से सीधे जुड़ेगा महू 

इस नई ट्रेन सेवा से कोटा को दिल्ली से सीधे जुड़ने के साथ-साथ उज्जैन, इंदौर और डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से भी जोड़ा गया है। इससे न केवल राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा बल्कि मध्य प्रदेश के तीर्थ और औद्योगिक शहरों को भी लाभ मिलेगा। नई ट्रेन मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, देवास सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी रुकेगी।

दोनों दिशाओं में नियमित रूप से चलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 20156 नई दिल्ली से रात में 11:25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर और अगली सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। आज यानी 14 अप्रैल से ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी।

इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

डॉ. अंबेडकर नगर–कोटा–नई दिल्ली एक्सप्रेस (Ambedkar Nagar-New Delhi Express) दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें प्रथम श्रेणी एसी से लेकर सामान्य श्रेणी तक के डिब्बे शामिल हैं।

नई रेल सेवा के लाभ

  • कोटा को देश की राजधानी नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
  •  राजस्थान और मध्य प्रदेश के पर्यटन और तीर्थ स्थलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
  • दोनों राज्यों का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
  • यात्रियों को सुविधा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
  • मथुरा, उज्जैन, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, देवास और इंदौर जैसे प्रमुख स्थलों का विकास होगा।
  • पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा मिलेगा।
  • स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: भोपाल में चलती ट्रेन से गिरते ही आरपीएफ जवान ने थामा हाथ, बचाई यात्री की जान

यह भी पढ़ें: रेलयात्रियों की बढ़ी परेशानी, एक साथ 35 ट्रेनें रद्द

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News कोटा Indian Railway दिल्ली Mhow महू Ambedkar Jayanti Madhaya Pradesh नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ ambedkar jayanti 2025