भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के प्रधान आरक्षक नितिन अमरोही की सतर्कता से एक यात्री की जान बचाई गई। यह घटना गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20103) के प्लेटफॉर्म से रवाना होने के दौरान घटी। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 से चलने लगी, विदिशा के राहुल सिंह राजपूत नामक यात्री जो स्लीपर कोच के पायदान पर बैठा हुआ था, असंतुलित होकर नीचे गिरने लगा।
/sootr/media/post_attachments/2bf267e8-33a.jpg)
नितिन अमरोही की त्वरित प्रतिक्रिया
प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक नितिन अमरोही ने जैसे ही यह स्थिति देखी, वह तुरंत कार्रवाई करने के लिए दौड़े। उन्होंने बिना एक पल गंवाए गिरते हुए यात्री को पकड़ लिया और उसे ट्रेन के नीचे जाने से बचाते हुए सुरक्षित स्थान पर खींच लिया।
ये खबर भी पढ़िए... राशन बंद न हो जाए! एमपी में ई-केवायसी अनिवार्य, जानें कब है आखिरी तारीख
रेलवे की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यह निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस घटना के बारे में बात करते हुए, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा, "रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधान आरक्षक नितिन अमरोही द्वारा दिखाई गई तत्परता अत्यंत सराहनीय है और यह समस्त सुरक्षा बल के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है।"
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: 13 अप्रैल को जयपुर में भिडेगी RCB और RR, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
ये खबर भी पढ़िए... सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का देवास माता टेकरी पर भौकाल, पुजारी को गोली मारने की धमकी
ये खबर भी पढ़िए... कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, नई तबादला नीति आएगी, मई-जून में होंगे ट्रांसफर
सुरक्षा के प्रति जागरूकता
पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान कोच के दरवाजे या पायदान पर बैठने से बचें और अपनी सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखें। रेलवे की सजगता और यात्री की सतर्कता मिलकर ही एक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सकती है।