/sootr/media/media_files/2025/04/12/NLslhOLU5pSa1axnd4Kk.jpg)
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी अब अनिवार्य हो गई है। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 543.31 लाख पात्र हितग्राहियों में से बचे हुए 108.27 लाख हितग्राहियों की ई-केवायसी 30 अप्रैल 2025 तक पूरी की जाए।
मंत्री ने यह भी कहा कि अगर तय समय में ई-केवायसी नहीं होती है, तो संबंधित हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए सभी ज़िला प्रशासन, पंचायत, और नगरीय निकायों को विशेष अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
9 से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष अभियान
प्रदेश में 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक ई-केवायसी के लिए राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में POS मशीन, स्थानीय निकायों और JSO लॉगिन पर ई-केवायसी से वंचित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई है। अभियान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग की टीमों का सहयोग लिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए... CBSE रिजल्ट 2025: कब आएगा रिजल्ट? जानें ताजा अपडेट
ई-केवायसी के लिए जरूरी दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर
- मृत्युप्रमाण पत्र (यदि सदस्य की मृत्यु हुई हो)
गांव-गांव और मोहल्लों में लगेंगे कैंप
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम स्तर और मोहल्ला स्तर पर ई-केवायसी कैंप लगाए जाएंगे, जिससे हर पात्र व्यक्ति की पहचान हो सके और डुप्लीकेट या अनुपस्थित व्यक्तियों को हटाया जा सके। जिन परिवारों में कोई सदस्य मृत्यु, स्थायी प्रवास या डुप्लीकेट की श्रेणी में आता है, उसकी प्रविष्टि एम राशन मित्र पोर्टल पर स्थानीय निकाय द्वारा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए... कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, नई तबादला नीति आएगी, मई-जून में होंगे ट्रांसफर
जनजागरूकता को मिलेगा जोर
ई-केवायसी अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। स्थानीय मीडिया, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे समय पर अपनी जानकारी अपडेट करा लें।
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: 13 अप्रैल को जयपुर में भिडेगी RCB और RR, जानें क्या कहते हैं आंकड़े