एमपी के 6 शहरों में दौड़ेंगी 552 इलेक्ट्रिक बसें, किराया केवल 2 रुपए प्रति किमी

अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर में 552 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। ये बसें पर्यावरण संरक्षण और बेहतर शहरी परिवहन को बढ़ावा देंगी। संचालन GCC मॉडल पर होगा।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mp e bus service
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश सरकार अक्टूबर 2025 से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने जा रही है। इन 6 शहरों में 552 बसों का संचालन किया जाएगा। इनका संचालन GCC मॉडल पर होगा और यात्रियों को से 2 रुपए प्रति किमी में सफर करने की सुविधा मिलेगी। योजना में 10 नए डिपो, चार्जिंग स्टेशन और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इनमें से 472 मिडी बसें होंगी जिनमें 26 यात्री बैठ सकते हैं, जबकि 110 मिनी बसें 21 सीटर होंगी।

भोपाल में टेंडर जारी

भोपाल नगर निगम ने शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए बीसीएलएल एक आधुनिक मेंटेनेंस हब तैयार करेगा, जिसमें ई-बसों की रिपेयरिंग और चार्जिंग की सुविधाएं होंगी। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से संचालित होगी। भोपाल में बैरागढ़ और कस्तूरबा नगर भेल क्षेत्र में ई-बसों के डिपो बनाए जाएंगे। भेल प्रबंधन द्वारा कस्तूरबा नगर में लगभग 3 एकड़ भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

केंद्र सरकार से भी मिलेगा सब्सिडी

E bus संचालन के लिए केंद्र सरकार से भी सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए सरकार का खर्चा 58.14 रुपए प्रति किमी होगा जिसमें से 22 रुपए केंद्र सरकार देगी। ई-बसों का संचालन Global Capability Center (GCC) Model पर होगा। इस मॉडल के तहत ऑपरेटर को हर किलोमीटर संचालन के लिए 58.14 का भुगतान किया जाएगा। जिसमें से 22 केंद्र सरकार वहन करेगी। यात्रियों के लिए अनुमानित किराया 2 रुपए per km होगा। जो वर्तमान की सिटी बस सेवाओं की तुलना में काफी सस्ता होगा।

10 नए डिपो-हाई पावर चार्जिंग स्टेशन बनेंगे

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर में बस संचालन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा। सरकार बस संचालन के लिए जरूरी ढांचा खड़ा करने में भी तेजी से काम कर रही है। इसके अंतर्गत 10 Electric Bus Depots बनाए जाएंगे। भोपाल के बैरागढ़ और कस्तूरबा नगर में 14 करोड़ की लागत से डिपो बनेगा। वहीं इंदौर में नायता मुंडला और चंदन नगर में 6 करोड़ की लागत से डिपो और पावर स्टेशन बनेंगे। वहीं उज्जैन और सागर में एक एक डिपो बनेंगे। इन डिपो के पास ही Electric Bus Charging Stations लगाए जाएंगे और 41 किमी लंबी हाई टेंशन लाइन बिछाई जाएगी, जो चार्जिंग को स्थिर बनाएगी।

e buses mp

यात्री सुविधा के अनुसार तय होंगे रूट और टाइमिंग

बसों (electric buses) का संचालन Mobility Plan पर आधारित होगा। ट्रेन टाइम और ट्रैफिक पैटर्न के हिसाब से टाइमिंग तय होगी। हर शहर के लिए 20 साल की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए Comprehensive Mobility Plan तैयार की जा रही है। इसमें मेट्रो, ऑटो, बस और साइकिल मार्गों का समावेश होगा। Shatabdi Train Frequency, ऑफिस टाइम और ट्रैफिक पैटर्न के अनुसार ई-बसों के रूट और समय तय किए जाएंगे ताकि यात्रियों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े।

e bus mp start

टिकटिंग सिस्टम में आएगा बड़ा बदलाव, मिलेगा NCMC कार्ड

Metro, Bus और Cycle Service के लिए एक ही कार्ड से भुगतान
यात्रियों को डिजिटल सुविधा प्रदान करने के लिए बसों में National Common Mobility Card (NCMC) लागू किया जाएगा। इससे यात्री मेट्रो, बस और साइकिल सेवाओं के लिए एक ही कार्ड से भुगतान कर सकेंगे। किराया निर्धारण की जिम्मेदारी Special Purpose Vehicle (SPV) को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें...BJP सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि ने नाबालिग भाई-बहन को पीटा, लड़की के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट

भोपाल में रोज 1.52 लाख यात्री करते हैं बसों का इस्तेमाल

भोपाल (Bhopal) में प्रतिदिन करीब 1.52 लाख यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते हैं, जिनमें से 70% लोग पैदल बस स्टॉप तक पहुंचते हैं। इस ट्रैफिक डाटा को ध्यान में रखते हुए 1200 km Road Network Connectivity योजना तैयार की गई है, जिससे मेट्रो स्टेशनों और बस नेटवर्क के बीच आसान कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें...सिंगरौली के कई गांव में बस गए 'मुआवजा माफिया', यूक्रेन तक से आए लोग

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

MP News इंदौर Bhopal electric buses इलेक्ट्रिक बस e bus