बिजली कंपनी ने उजागर किए बकायादारों के नाम, बिल न भरने वालों में कई रसूखदार

बिजली उपभोक्ता जिसने बिजली बिल जमा नहीं किया है, बिजली कंपनी ने बिल न भरने वाले बकायादारों के नाम आखिरकार सार्वजनिक कर दिए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बाकायदा नाम, पता और बकाया राशि के साथ अपने पोर्टल पर सूची डाली है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
mpeb bill recovery
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhopal : बिजली कंपनी ने बिल न भरने वाले बकायादारों के नाम आखिरकार सार्वजनिक कर दिए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बाकायदा नाम, पता और बकाया राशि के साथ अपने पोर्टल पर सूची डाली है। इसमें भोपाल, नर्मदापुरम, ग्‍वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम हैं।

बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर बिजली कंपनी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि अब इनकी सूची सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी। 27 अगस्त को किए गए इस ऐलान के बाद अब बिजली कंपनी ने स्लैब के हिसाब से बकायदारों की सूची जारी की है।

भोपाल सिटी सर्कल: प्यारे मियां का बिल बकाया

भोपाल सिटी सर्कल में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक बिल बकाया वाले लोगों की संख्या 1 हजार 863 है। 1 लाख रुपए से ज्यादा बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं की संख्या 18 हजार 363 है। इसमें सबसे ऊपर नाम प्यारे मियां का है। इनका 99 हजार 707 रुपए का बिल बकाया है। ऐसे ही BHOPAL MUNICIPAL CORPORETION यानी नगर निगम का 99 हजार 670 रुपए का बिल बाकी है। इसी क्रम में TANVEER FATMA का 99 हजार 584, SANGEETA INANIYA का 99 हजार 516 का बिल बाकी है।

एसपी हेड क्वॉर्टर का 20 लाख का बिल बकाया

भोपाल सिटी सर्कल में ही 1 लाख से ज्यादा बकाया बिल के उपभोक्ताओं में 221 नाम हैं। इनमें से ऊपर SP HQ BHOPAL है। नेहरू नगर स्थित इस भवन का 20 लाख 38 हजार 149 का बिल बकाया है। राजा भोज स्टेच्यू वीआईपी रोड के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम 8 लाख 51 हजार 17 का बिल बकाया है।

AC चलाने पर भी नहीं आएगा ज्यादा बिजली बिल, अगर अपनाएंगे ये खास टिप्स

देखिए भोपाल सिटी सर्कल के बड़े बकायादारों की सूची...

36 लाख का बिल बकाया

भोपाल जिले की बात करें तो मेसर्स श्री प्रभाकरण कंस्ट्रक्शन कंपनी का 36 लाख रुपए का बिल बकाया है। यह कंपनी मंडीदीप में संचालित होती है। भोपाल जिले के बकायादारों की इस सूची में 1 हजार 802 नाम हैं। 

बैतूल में 146 बकायादार एक लाख से ज्यादा वाले

बैतूल में एक लाख से ज्यादा बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं की संख्या 146 है। इस सूची में पहला बिल संकुल केंद्र प्रभारी आफिस का है। यहां का 3 लाख 40 हजार 142 रुपए का बिल बकाया है। ग्राम पंचायत सातनेर का बिल 3 हजार 3 हजार 801 है। भैंसदेही हॉस्टल का 2 लाख 93 हजार 590 रुपए का बिल बाकी है।

सीहोर में सबसे ज्यादा बकायादार

एक लाख से ज्यादा बकाया बिल वालों की सूची में हरदा जिले से 504, नर्मदापुरम से 968, रायसेन जिले से 1 हजार 954, राजगढ़ जिले के 9 हजार 662, सीहोर जिले के 3 हजार 220, विदिशा जिले के 917 बकायादार शामिल हैं।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

MP electricity bill defaulter ELECTRICITY COMPANY बिजली बिल बिजली कंपनी MPEB bill recovery एमपी हिंदी न्यूज