डीए बढ़ने के बाद एमपी कर्मचारियों की पेंशन में कितना होगा इजाफा?

महंगाई भत्ते (डीए) की बढ़ोतरी का रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत रिटायर्ड कर्मचारियों को उनकी आखिरी सैलरी के बेसिक 50% के बराबर पेंशन मिलती है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-employees-da
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी के बाद रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन पर क्या असर पड़ेगा, इस पर सवाल उठ रहे हैं। वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें हर महीने 465 से 4230 रुपए का नुकसान हो रहा है। जबकि नए पेंशन सिस्टम (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) के तहत पेंशन आखिरी सैलरी के आधार पर मिलती है, जिसमें महंगाई भत्ता (डीए) को शामिल नहीं किया जाएगा। यह कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की शिकायत

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि प्रदेश के 12 लाख कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पिछले 8 महीने से नहीं मिल रही है। इससे सरकार को हर महीने करीब 180 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ रहा है, जबकि लाडली बहनों को 1250 रुपए की सहायता देने में सरकार को 1574 करोड़ रुपए हर महीने खर्च हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए... आगामी चुनावों को लेकर BJP ने तय किया एजेंडा, जानें क्या बोले CM मोहन और शिवराज

पेंशन में क्या बदलाव आएगा?

महंगाई भत्ते (डीए) की बढ़ोतरी का रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत रिटायर्ड कर्मचारियों को उनकी आखिरी सैलरी के बेसिक 50% के बराबर पेंशन मिलती है। यानी यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 40,हजार रुपए है, तो उनकी पेंशन 20 हजार रुपए हो सकती है, बशर्ते उन्होंने 25 साल की सेवा पूरी की हो।

ये खबर भी पढ़िए... आगामी चुनावों को लेकर BJP ने तय किया एजेंडा, जानें क्या बोले CM मोहन और शिवराज

यूनिफाइड पेंशन स्कीम का फर्क

ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) में महंगाई भत्ता (डीए) को पेंशन में जोड़ा जाता था, जबकि यूनिफाइड पेंशन स्कीम में यह नहीं किया जाता। इस नई व्यवस्था के तहत, रिटायर्ड कर्मचारियों को उनकी सैलरी के 50% के हिसाब से पेंशन मिलेगी, लेकिन डीए को पेंशन में नहीं जोड़ा जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, 2 ट्रेनें कैंसिल, 5 का रूट डायवर्ट, देखें डिटेल

कर्मचारियों और सरकार के बीच टेंशन

कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के बावजूद उन्हें किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं, सरकार की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि लाडली बहनों के लिए दी जा रही सहायता की तुलना में कर्मचारियों को दी जा रही राहत कम है।

ये खबर भी पढ़िए... यो यो हनी सिंह का पांच करोड़ का कंसर्ट दो घंटे में खत्म, ठगा गए 20 हजार दर्शक

डीए बढ़ने का क्या मतलब है?

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जल्द बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे मध्यप्रदेश में भी कर्मचारियों को फायदा मिलने की संभावना है। लेकिन सवाल ये है कि इस बढ़ोतरी से रिटायर्ड कर्मचारियों को कितना लाभ मिलेगा।



मध्य प्रदेश पेंशन एमपी कर्मचारी डीए MP News एमपी कर्मचारी महंगाई भत्ता एमपी कर्मचारी hindi news डीए एमपी हिंदी न्यूज पेंशन स्कीम