MP ESIC : अफसरों ने लाखों खर्च करके विज्ञापन के रूप में छपवाया सामान्य प्रेस नोट

खास बात यह है कि प्रेस विज्ञप्ति को पूरे मध्यप्रदेश में छपवाया गया। अधिकारियों का कहना है कि हितधारकों को जानकारी देने के लिए विज्ञप्ति छपवाई गई ​है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
 MP ESIC Employees State Insurance Corporation government money Wastage
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. सरकारी पैसों का किस तरह खेल होता है, इसका ताजा उदाहरण कर्मचारी राज्य बीमा निगम से सामने आया है। अधिकारियों ने एक सामान्य बैठक की जानकारी को विज्ञापन के रूप में अखबार में छपवा डाला, जबकि बैठक की खबर बतौर प्रेस नोट अखबारों में वैसे ही छप जाती। खास बात यह है कि इस प्रेस विज्ञप्ति को पूरे मध्यप्रदेश में छपवाया गया। जब 'द सूत्र' ने इसे लेकर संबंधित अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि स्टेक होल्डर्स यानी हितधारकों को जानकारी देने के लिए विज्ञप्ति छपवाई गई ​है। 

क्या है मामला

दरअसल, 1 अगस्त को इंदौर के होटल सयाजी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मौजूदगी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 90वीं बैठक की गई थी। इसमें निगम के कामकाज की समीक्षा हुई। पॉलिसीधारकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने की बात कही गई। कुल मिलाकर सब कुछ सामान्य हुआ। इसी बैठक की खबर जनसंपर्क ने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड की, जो ज्यादातर मीडिया हाउस ने कवर की।

अधिकारी बोले- लड़के नए आए हैं...

अब खास यह है कि बैठक की खबर को अधिकारियों ने रुपए देकर एक विज्ञापन के रूप में छपवाया, जबकि इस बैठक में हुए मूल फैसले की खबर सभी अखबारों ने प्रकाशित की थी। कुल मिलाकर अधिकारियों ने लाखों रुपए देकर एक सामान्य खबर को विज्ञापन के रूप में प्रकाशित कराया।

जब 'द सूत्र' ने इस मामले में केंद्र सरकार के कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी एम.रुबानी से बात की तो उन्होंने कहा कि बैठक दो साल बाद हुई थी। हमारी विज्ञप्ति तो ऐसे ही छपती है। जब उनसे पूछा कि क्या रुपए देकर बतौर विज्ञापन कोई खबर छपनी चाहिए? इसके जवाब में रुबानी ने कहा, हमारी पीआर टीम को मालूम नहीं होगा। मीटिंग बहुत दिन बाद हुई है। लड़के नए आए हैं पीआर वाले। फिर उन्होंने कहा, दिल्ली में भी छतपी है और यहां भी छपती है। कुल मिलाकर वे गोलमोल जवाब देते रहे।

MP Employees State Insurance Corporation government money Wastage

ये खबर भी पढ़ें... अब Congress भी चलाएगी हर घर तिरंगा कैंपेन , बीजेपी बोली- दिल में भी उतारें तिरंगा , कांग्रेस ने किया पलटवार

क्या है उस विज्ञप्ति में जो लाखों रुपए खर्च कर छपवाई गई 

माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री, मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, इंदौर के तत्त्वावधान में दिनांक 01.08.2024 को होटल सायाजी, इंदौर में क्षेत्रीय परिषद, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 90वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री सचिन सिन्हा (आईएएस) तथा श्रम आयुक्त श्री एस.धनराजू (आईएएस) भी उपस्थित रहे। साथ ही, केंद्र सरकार के कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से श्री एम. रुबानी, प्रभारी उप निदेशक एवं अन्य अधिकारी तथा नियोक्ता एवं कर्मचारी के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।

माननीय अध्यक्ष महोदय ने मध्य प्रदेश में बीमाकृत व्यक्तियों (IP) के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही, माननीय अध्यक्ष महोदय ने मध्यप्रदेश के पीथमपुर, सतना, जबलपुर एवं मंडीदीप में अस्पताल बनाने और उन्हें जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये ताकि बीमाकृत व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बैठक में बीमाकृत व्यक्तियों के हितों में लिए गए निर्णयों की सराहना की तथा माननीय अध्यक्ष महोदय का धन्यवाद किया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

भोपाल न्यूज सामान्य प्रेस नोट के विज्ञापन बना पेपर में छपाया सरकारी पैसों का बंदरबांट श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एमपी कर्मचारी राज्य बीमा निगम