BHOPAL. सरकारी पैसों का किस तरह खेल होता है, इसका ताजा उदाहरण कर्मचारी राज्य बीमा निगम से सामने आया है। अधिकारियों ने एक सामान्य बैठक की जानकारी को विज्ञापन के रूप में अखबार में छपवा डाला, जबकि बैठक की खबर बतौर प्रेस नोट अखबारों में वैसे ही छप जाती। खास बात यह है कि इस प्रेस विज्ञप्ति को पूरे मध्यप्रदेश में छपवाया गया। जब 'द सूत्र' ने इसे लेकर संबंधित अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि स्टेक होल्डर्स यानी हितधारकों को जानकारी देने के लिए विज्ञप्ति छपवाई गई है।
क्या है मामला
दरअसल, 1 अगस्त को इंदौर के होटल सयाजी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मौजूदगी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 90वीं बैठक की गई थी। इसमें निगम के कामकाज की समीक्षा हुई। पॉलिसीधारकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने की बात कही गई। कुल मिलाकर सब कुछ सामान्य हुआ। इसी बैठक की खबर जनसंपर्क ने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड की, जो ज्यादातर मीडिया हाउस ने कवर की।
अधिकारी बोले- लड़के नए आए हैं...
अब खास यह है कि बैठक की खबर को अधिकारियों ने रुपए देकर एक विज्ञापन के रूप में छपवाया, जबकि इस बैठक में हुए मूल फैसले की खबर सभी अखबारों ने प्रकाशित की थी। कुल मिलाकर अधिकारियों ने लाखों रुपए देकर एक सामान्य खबर को विज्ञापन के रूप में प्रकाशित कराया।
जब 'द सूत्र' ने इस मामले में केंद्र सरकार के कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी एम.रुबानी से बात की तो उन्होंने कहा कि बैठक दो साल बाद हुई थी। हमारी विज्ञप्ति तो ऐसे ही छपती है। जब उनसे पूछा कि क्या रुपए देकर बतौर विज्ञापन कोई खबर छपनी चाहिए? इसके जवाब में रुबानी ने कहा, हमारी पीआर टीम को मालूम नहीं होगा। मीटिंग बहुत दिन बाद हुई है। लड़के नए आए हैं पीआर वाले। फिर उन्होंने कहा, दिल्ली में भी छतपी है और यहां भी छपती है। कुल मिलाकर वे गोलमोल जवाब देते रहे।
क्या है उस विज्ञप्ति में जो लाखों रुपए खर्च कर छपवाई गई
माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री, मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, इंदौर के तत्त्वावधान में दिनांक 01.08.2024 को होटल सायाजी, इंदौर में क्षेत्रीय परिषद, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 90वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री सचिन सिन्हा (आईएएस) तथा श्रम आयुक्त श्री एस.धनराजू (आईएएस) भी उपस्थित रहे। साथ ही, केंद्र सरकार के कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से श्री एम. रुबानी, प्रभारी उप निदेशक एवं अन्य अधिकारी तथा नियोक्ता एवं कर्मचारी के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने मध्य प्रदेश में बीमाकृत व्यक्तियों (IP) के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही, माननीय अध्यक्ष महोदय ने मध्यप्रदेश के पीथमपुर, सतना, जबलपुर एवं मंडीदीप में अस्पताल बनाने और उन्हें जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये ताकि बीमाकृत व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बैठक में बीमाकृत व्यक्तियों के हितों में लिए गए निर्णयों की सराहना की तथा माननीय अध्यक्ष महोदय का धन्यवाद किया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक