/sootr/media/media_files/2026/01/15/mp-esb-exams-blockchain-ai-governance-system-2026-01-15-10-46-01.jpg)
News In Short
MP ESB परीक्षाओं में अब ब्लॉकचेन और AI सिस्टम लागू होगा।
इससे डेटा और मेरिट लिस्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन से बार-बार फॉर्म भरना नहीं पड़ेगा।
AI आधारित सेंटर अलॉटमेंट से परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी।
डमी कैंडिडेट रोकने के लिए बायोमेट्रिक पहचान अनिवार्य होगी।
News In Detail
तकनीक से बढ़ेगा भरोसा
MP ESB अपनी परीक्षा प्रणाली को अब ज्यादा सुरक्षित बनाएगा। इसके लिए ब्लॉकचेन और AI गवर्नेंस सिस्टम लाया जा रहा है। ईएसबी के चेयरमैन संजय कुमार शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। परीक्षा की सुचिता बनाए रखना बोर्ड की पहली प्राथमिकता है। अब हर कैंडिडेट का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
ब्लॉकचेन रोकेगा हेराफेरी
ब्लॉकचेन में डेटा छोटे डिजिटल ब्लॉक्स में दर्ज होता है। एक बार जानकारी दर्ज होने पर बदलाव नामुमकिन है। हर गतिविधि का रिकॉर्ड सिस्टम में अपने आप बनेगा। इससे अंकों में कोई भी घट-बढ़ नहीं कर पाएगा। मेरिट लिस्ट के साथ छेड़छाड़ करना अब संभव नहीं होगा।
आसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अब अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी। एक बार रजिस्टर करने के बाद बार-बार जानकारी नहीं भरनी होगी। यही डेटा आगे की सभी परीक्षाओं में मान्य होगा। इससे फॉर्म भरने में समय और पैसा दोनों बचेंगे। उम्मीदवारों को बार-बार प्रोफाइल अपडेट से मुक्ति मिलेगी।
स्मार्ट एडमिट कार्ड और सेंटर
परीक्षा के लिए अब स्मार्ट एडमिट कार्ड जारी होंगे। इसमें QR कोड में फोटो और जानकारी सुरक्षित रहेगी। AI तकनीक से परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया जाएगा। लोकेशन और सीट देखकर सिस्टम खुद सेंटर तय करेगा। इससे सेंटर सेटिंग और धांधली की गुंजाइश खत्म होगी।
डमी कैंडिडेट पर लगाम
पहचान के लिए आधार आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम काम करेगा। चेहरा, आंख और फिंगरप्रिंट से अभ्यर्थी का वेरिफिकेशन होगा। इससे डमी कैंडिडेट और फर्जी एंट्री पूरी तरह रुकेगी। सिस्टम खुद लिखित और इंटरव्यू के अंक जोड़ेगा।
डिजिटल सहायता और अलर्ट
अभ्यर्थियों की मदद के लिए 24x7 AI चैटबॉट रहेगा। यह फॉर्म, फीस और रिजल्ट के सवालों के जवाब देगा। शिकायत होने पर सिस्टम खुद सही अधिकारी तक पहुंचाएगा। समाधान की ट्रैकिंग भी अभ्यर्थी खुद कर सकेंगे। SMS और ईमेल से भर्ती के अलर्ट मिलते रहेंगे।
Sootr Knowledge
MP ESB (मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड) विभिन्न सरकारी भर्तियों और प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करता है। इनमें शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET), पुलिस भर्ती परीक्षा, ग्रुप-4, ग्रुप-5, असिस्टेंट इंजीनियर (AE), नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PNST, PBBSc), और कृषि (PAT) जैसे कई अन्य तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। ये हर साल कैलेंडर के अनुसार जारी होती हैं।
प्रमुख परीक्षाएं:
शिक्षक भर्ती: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Primary Teacher Eligibility Test), माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Middle School Teacher Eligibility Test)
पुलिस भर्ती: पुलिस आरक्षक (Constable) और सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा।
ग्रुप-4: सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट और अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा।
ग्रुप-5: पैरामेडिकल और अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा।
तकनीकी/इंजीनियरिंग: असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती, प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (PPT)
नर्सिंग: प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST), पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग, जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNTST)
कृषि: प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT), प्री-वेटनरी एंड फिशरीज़ टेस्ट (PVFT)
अन्य: ग्रुप-1, ग्रुप-2 (सब ग्रुप-3) संयुक्त भर्ती परीक्षा, मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट (MET)
परीक्षाओं का प्रकार
पात्रता परीक्षाएं (Eligibility Tests): शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसी।
भर्ती परीक्षाएं (Recruitment Tests): ग्रुप-4, ग्रुप-5, पुलिस, AE, आदि।
प्रवेश परीक्षाएं (Entrance Tests): नर्सिंग, कृषि, पॉलीटेक्निक, आदि के लिए।
Sootr Alert
- अपनी प्रोफाइल का पासवर्ड कभी किसी से शेयर न करें।
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर हमेशा अपडेटेड रखना जरूरी है।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन में जानकारी बहुत सावधानी से भरें।
- गलत जानकारी भरने पर आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।
- भर्ती संबंधी सूचनाओं के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट ही देखें।
- सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों से हमेशा बचें।
ये खबरें भी पढ़िए...
MP के युवाओं के लिए MPESB में ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के पदों पर भर्ती, लास्ट डेट बढ़ी
2026 में 14,000 से अधिक पदों के लिए होंगी 22 भर्ती परीक्षाएं, देखें MPPSC-ESB Exam Calendar
MPESB ने इस भर्ती के लिए जारी किया संशोधित विज्ञापन, कोर्ट का फैसला, क्या है पूरा मामला ?
MPESB की इस भर्ती पर आज आ सकता है कोर्ट का आदेश, क्या है पूरा मामला ?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us