एमपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर, MPESB में निकली ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के पदों पर भर्ती

MPESB ने ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है। प्रदेश के शिक्षित युवा 7 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौकरी पाने का यह एक बेहतरीन मौका है।

author-image
Manya Jain
New Update
mpesb-group-1-group-2-recruitment-2026-apply-online-mp-sarkari-naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का चांस दे रही है। मंडल ने ग्रुप-1 (सब ग्रुप-2) और ग्रुप-2 (सब ग्रुप-3) के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 7 जनवरी 2026 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

MPESB भर्ती क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में स्नातक (Graduation) या स्नातकोत्तर (Master's Degree) होना अनिवार्य है। जैसे - सांख्यिकी अधिकारी के लिए गणित/सांख्यिकी में डिग्री और साइकोलॉजिस्ट के लिए मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री।

ये भी पढ़ें...बिना इंटरव्यू मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें SSC Stenographer Bharti 2025 की पूरी डिटेल्स

आयु सीमा 

  • न्यूनतम आयु: 18 साल

  • अधिकतम आयु: 4 रुपए साल (अनारक्षित वर्ग)

  • आयु में छूट: SC/ST/OBC और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी (अधिकतम 45 साल)।

ये भी पढ़ें...स्पोर्ट्स स्टूडेंट के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका, आज ही BSF Bharti 2025 में करें अप्लाई

सैलरी  

मध्य प्रदेश सरकार के 7वें सैलरीमान (govt jobs 2025) के अनुसार, इन पदों (एमपी सरकारी नौकरी) पर चयनित उम्मीदवारों को बेहतरीन सैलरी पैकेज दिया जाएगा। पदों के अनुसार सैलरी नीचे दिया गया है।

ग्रुप-1 और ग्रुप-2 पदों की सैलरी

  • न्यूनतम सैलरी: 32 हजार 8 रुपए प्रति माह से शुरुआत।

  • अधिकतम सैलरी: 1 लाख 14 हजार 8 रुपए प्रति माह तक (वरिष्ठ पदों के लिए)।

  • प्रमुख पदों की सैलरी: * मेडिकल सोशल वर्कर और सहायक सांख्यिकी अधिकारी: 32,8 रुपए – 1, रुपए3,6 रुपए (लेवल-8)

    • बायोकेमिस्ट और केमिस्ट: 36 हजार 2 रुपए – 1 लाख 14 हजार 8 रुपए (लेवल-9)

    • फिजियोथेरेपिस्ट: 42 हजार 7 रुपए – 1 लाख 35 हजार 1 रुपए

    • साइकोलॉजिकल सोशल वर्कर: 28 हजार 7 रुपए – 91 हजार 3 रुपए

विशेष नोट (Salary Bonus): मूल सैलरी (Basic Pay) के अलावा, चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार के नियमानुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और मेडिकल अलाउंस जैसे अन्य सरकारी लाभ (Latest Sarkari Naukri) भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें...आयुष विभाग में अधिकारी बनने का मौका, UPPSC Vacancy में करें अप्लाई, ये रही लिंक

MPESB भर्ती परीक्षा पैटर्न और आवेदन शुल्क  

चयन के लिए उम्मीदवारों को 200 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी।

  • पेपर का प्रारूप: एक ही पेपर होगा जिसमें दो भाग होंगे। (A) सामान्य विषय जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, जीके, कंप्यूटर और रीजनिंग। (B) संबंधित विषय (Subject Specific) से जुड़े प्रश्न।

  • आवेदन शुल्क: * सामान्य/अनारक्षित वर्ग: 5 रुपए

    • SC/ST/OBC/EWS (केवल MP निवासी): 25 रुपए

    • पोर्टल शुल्क: 6 रुपए (कियोस्क के माध्यम से) या 2 रुपए (रजिस्टर्ड यूजर)। 

ये भी पढ़ें...RRB Recruitment 2026: रेलवे में 311 पदों पर भर्ती, जल्द शुरु होंगे आवेदन, मिलेंगी ये सरकारी सुविधाएं

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • आधिकारिक पोर्टल: MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

  • लिंक चुनें: होमपेज पर "Group-1 & Group-2 Combined Recruitment Test 2 रुपए25" के लिंक पर क्लिक करें।

  • पंजीकरण: यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो 'कैंडिडेट प्रोफाइलिंग' के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।

  • फॉर्म भरें: मांगी गई सभी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।

  • शुल्क भुगतान: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए फीस जमा करें।

  • प्रिंट: आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद पावती (Receipt) का प्रिंट निकाल लें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी sarkari naukri एमपी सरकारी नौकरी JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment