/sootr/media/media_files/2025/12/25/bsf-constable-gd-sports-quota-recruitment-2025-26-2025-12-25-12-22-30.jpg)
BSF में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती👉 BSF ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (GD) भर्ती निकाली है। 👉 कुल 549 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 👉आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। 👉 10वीं पास और इंटरनेशनल खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। 👉 सिलेक्ट उम्मीदवारों को 69 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी। | |
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बंपर भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है। इसमें कुल 549 कॉन्स्टेबल (GD) के पद खाली हैं। योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं।
BSF भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा?
BSF Constable Bharti के लिए पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें। देरी होने पर सर्वर में दिक्कत आ सकती है।
बीएसएफ भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन
इस भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन बहुत सरल है। उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। यह स्पोर्ट्स कोटा भर्ती है, इसलिए खेल योग्यता जरूरी है। उम्मीदवार ने इंटरनेशनल लेवल की चैंपियनशिप में भाग लिया हो। नेशनल लेवल के पदक विजेता भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
बीएसएफ भर्ती के लिए एज लिमिट
भर्ती के लिए उम्र का खास ध्यान रखा गया है। उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा 23 साल तय की गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। SC/ST और OBC उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में राहत दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए-BOI Vacancy: बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा धमाका, 400 पदों पर अपरेंटिस भर्ती, आवेदन शुरू
बीएसएफ भर्ती फिजिकल टेस्ट
BSF में भर्ती के लिए फिजिकल फिट होना जरूरी है। पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 170 सेमी होनी चाहिए। पुरुषों की छाती 80 सेमी (बिना फुलाए) होना जरूरी है। फुलाने के बाद सीना 85 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की अधिकतम लंबाई 157 सेमी मांगी गई है।
ये खबर भी पढ़िए-Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल
बीएसएफ भर्ती में इन एथलिट्स को मिलेगी जगह
इस सरकारी नौकरी में 30 से ज्यादा खेल शामिल किए गए हैं। इसमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और कुश्ती के पद शामिल हैं। हॉकी, फुटबॉल और कबड्डी खेलने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। वॉलीबॉल, शूटिंग और तैराकी के लिए भी वैकेंसी है। योग के बेहतरीन खिलाड़ियों को भी इसमें मौका मिलेगा। अपने खेल के सर्टिफिकेट तैयार रखें।
बीएसएफ की सैलरी
BSF में सिलेक्ट उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी मिलेगि। पे-स्केल 21 हजार 700 रुपए से 69 हजार 100 रुपए प्रतिमाह होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के अन्य भत्ते भी मिलेंगे। राशन मनी और घर का किराया भी दिया जाएगा। मेडिकल सुविधाएं भी मिलेगी।
बीएसएफ भर्ती में कैसे सिलेक्ट हों?
सिलेक्शन प्रोसेस के कई स्टेप्स होंगे। सबसे पहले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट (PST) लिया जाएगा। फिर खिलाड़ियों का विस्तृत मेडिकल एग्जाम (DME) होगा। खेल उपलब्धियों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। सभी स्टेप्स को पास करना अनिवार्य है।
बीएसएफ भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होंगे। सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं। वहां अपना नया रजिस्ट्रेशन पूरा करें। ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही से भरें। इसके बाद अपने खेल प्रमाण पत्र अपलोड करें। फोटो और सिग्नेचर भी साफ स्कैन होने चाहिए। आखिरी में रजस्ट्रेशन फीस भरें। bsf constable job | bsf constable recruitment | CG Sports Quota Jobs
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us