/sootr/media/media_files/2025/12/24/grse-apprentice-recruitment-2025-apply-online-2025-12-24-12-15-59.jpg)
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती अप्रेंटिस और ट्रेनी के अलग-अलग पदों पर होगी।
इसमें कुल 226 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
/sootr/media/post_attachments/e6bf9a33-29f.png)
GRSE भर्ती को 5 पॉइंट में समझेंGRSE ने 10वीं पास, ITI, डिप्लोमा, और B.E/B.Tech डिग्री वालों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष है, कैटेगरी के अनुसार छूट भी मिलेगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। सिलेक्ट उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 15 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। आवेदन 20 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं और 10 जनवरी 2026 आखिरी तारीख है। | |
GRSE वैकेंसी डिटेल्स
GRSE भर्ती 2025 के तहत कुल 226 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें अलग-अलग योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए अवसर हैं, जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस (Ex-ITI) के लिए सबसे ज्यादा 80 पद और ट्रेड अप्रेंटिस (Fresher) के लिए 40 पद निर्धारित किए गए हैं।
इसके अलावा, उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40 पद, टेक्निकल अप्रेंटिस के 60 पद और एचआर ट्रेनी के 6 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
ये खबर भी पढ़िए-UIIC Bharti 2025 : बिना एग्जाम दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें पूरा सिलेक्शन प्रोसेस
एजुकेशन क्ववालीफिकेशन
भर्ती के लिए क्वालीफिकेशन पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है।
ट्रेड अप्रेंटिस (Ex-ITI): इसके लिए आपके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
ट्रेड अप्रेंटिस (Fresher): 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक की डिग्री जरूरी है।
टेक्निकल अप्रेंटिस: इंजीनियरिंग के संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
एचआर ट्रेनी: ग्रेजुएशन के साथ एमबीए या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
एज लिमिट
GRSE ने इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 साल तय की है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
ओबीसी (OBC) वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी। एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं, दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों को 10 साल की राहत दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी
सिलेक्ट उम्मीदवारों को हर महीने 15 हजार रुपए स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई एग्जाम नहीं होगा।
उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट आपकी पुरानी कक्षाओं के नंबरों पर बनेगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर आपको जॉइनिंग मिलेगी।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
रजिस्ट्रेशन ने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट grse.in पर जाएं।
होमपेज पर Career टैब को खोजें।
अब Engagement of Apprentices वाले लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Apply Online के विकल्प को चुनें।
नए उम्मीदवार Create Log In पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
अपनी सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।
भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
AIIMS Patna Recruitment 2026: एम्स पटना में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इतनी होगी सैलरी
जरूरी तारीखें याद रखें
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2026 रखी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें। समय रहते आवेदन पूरा कर लें ताकि कोई तकनीकी समस्या न आए। इस भर्ती के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगेगी। govt jobs | सरकारी नौकरी | government job | ITI ट्रेड अप्रेंटिस | ट्रेड अप्रेंटिस जॉब | trade apprentice jobs
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us