/sootr/media/media_files/2025/12/25/uppsc-sarkari-naukri-2025-health-recruitment-notification-2025-12-25-17-57-47.jpg)
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती (govt jobs 2025) प्रक्रिया के जरिए कुल 2158 खाली पद भरे जाएंगे। आयोग ने स्वास्थ्य और आयुष विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार (Latest Sarkari Naukri) आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर 22 जनवरी 2026 तक आवेदन फार्म भर सकते हैं।
पदों की जानकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी (CHO): इस विभाग में 884 पद खाली हैं।
पशुचिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer): पशुधन विभाग में 404 पद भरे जाएंगे।
होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी (Homeopathic MO): होम्योपैथी निदेशालय में 265 पद हैं।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (Health Education Officer): यहाँ कुल 221 पद निकले हैं।
चिकित्साधिकारी आयुर्वेद (Medical Officer Ayurveda): आयोग 168 पदों पर भर्ती करेगा।
दंत सर्जन (Dental Surgeon): चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में 157 पद खाली हैं।
औषधि निरीक्षक (Drug Inspector): खाद्य सुरक्षा विभाग में 26 पद मौजूद हैं।
चिकित्साधिकारी यूनानी (Medical Officer Unani): यूनानी निदेशालय में 25 पद रिक्त हैं।
महत्वपूर्ण नोट: केवल ओटीआर (OTR) आधारित ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए-BOI Vacancy: बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा धमाका, 400 पदों पर अपरेंटिस भर्ती, आवेदन शुरू
एलिजीबिलिटी क्राइटेरिया
आवेदकों के पास संबंधित विषय में स्नातक या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
चिकित्सा पदों के लिए एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।
आयुर्वेद और यूनानी पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता जरूरी है।
पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए वेटरनरी साइंस में डिग्री होना आवश्यक है।
विधि अधिकारी के लिए कानून में ग्रेजुएट होना एक अनिवार्य शर्त है।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। (Minimum Age 21 Years)
अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है। (Maximum Age 40 Years)
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए-Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल
UPPSC भर्ती की सैलरी क्या है?
चयनित उम्मीदवारों का सैलरी 56 हजार रुपए से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए हर महीने।
| श्रेणी (Category) | शुल्क (Fee in INR) |
| सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस | 105 रुपए |
| अनुसूचित जाति / जनजाति | 65 रुपए |
| दिव्यांग श्रेणी (PH) | 25 रुपए |
UPPSC भर्ती में चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
चयन प्रक्रिया के पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।
लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।
परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।
लिखित परीक्षा में पास होने पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना होगा।
अंतिम चयन दोनों चरणों के अंकों और मेरिट लिस्ट पर होगा।
सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 40 प्रतिशत निर्धारित है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://upsconline.nic.in/ पर लॉगिन करना होगा।
होमपेज पर जाकर 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' के लिंक पर क्लिक करें।
अपना वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें।
पंजीकरण के बाद अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज सही से अपलोड करें।
मांगी गई फोटो और सिग्नेचर निर्धारित साइज में ही अपलोड करें।
अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान जमा करें।
सफलतापूर्वक सबमिशन के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us