पेट्रोल-डीजल कारों पर बढ़ेगा टैक्स, ईवी पर सब्सिडी और पार्किंग फ्री

नई ईवी पॉलिसी-2025 का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। पॉलिसी में ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क में एक साल की छूट, डीजल वाहनों पर प्रदूषण सेस और शुरुआती खरीदारों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

डेढ़ साल के इंतजार के बाद मध्यप्रदेश की ईवी पॉलिसी-2025 का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग इसे इसी महीने के अंत तक जारी कर सकता है। ड्राफ्ट में पूरे राज्य में ईवी वाहनों को एक साल तक पार्किंग शुल्क में छूट देने और शुरुआती खरीदारों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। ईवी सब्सिडी क्लेम करने के लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा। 

वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन को मॉडल ईवी शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकारी विभागों और एंबुलेंस वाहनों को भी ईवी में बदला जाएगा। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी किए जाएंगे। ट्रैफिक जाम रोकने के लिए ई-रिक्शा के संचालन पर सीमित क्षेत्रों में प्रतिबंध रहेगा। राज्य का लक्ष्य अगले 5 साल में ईवी वाहनों की हिस्सेदारी में वृद्धि करना है।  

ईवी वाहनों को बढ़ावा देने की तैयारी  

नई पॉलिसी 5 साल के लिए लागू होगी। इसके तहत डीजल वाहनों पर प्रदूषण सेस लगाया जाएगा, जबकि महंगी पेट्रोल-डीजल कारों पर रोड टैक्स बढ़ाया जाएगा। मप्र ईवी प्रमोशन बोर्ड की स्थापना की जाएगी, जो ईवी सिस्टम का संचालन करेगा।  

भोपाल, इंदौर सहित पांच शहर बनेंगे मॉडल ईवी हब  

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन को मॉडल ईवी शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकारी विभागों और एंबुलेंस सहित अन्य वाहन भी ईवी में बदलने का लक्ष्य रखा गया है।  

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन बॉन्ड

नगरीय निकाय चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी करेंगे। ट्रैफिक जाम रोकने के लिए ई-रिक्शा केवल चुनिंदा इलाकों में चलाने की अनुमति होगी।  

अन्य राज्यों की तुलना में सब्सिडी  

गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तुलना में मप्र ने ईवी पर अलग-अलग सब्सिडी दी है। मप्र का लक्ष्य अगले 5 साल में टू-व्हीलर ईवी की हिस्सेदारी 40%, थ्री-व्हीलर की 70%, कारों की 15% और बसों की 40% तक बढ़ाना है।

FAQ

1. नई ईवी पॉलिसी कब लागू होगी?
नई ईवी पॉलिसी-2025 इसी महीने के अंत तक लागू हो सकती है।  
2. पॉलिसी में ईवी वाहनों के लिए क्या प्रावधान हैं?  
ईवी वाहनों को पार्किंग शुल्क में छूट, सब्सिडी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ग्रीन बॉन्ड का प्रावधान है।  
3. किन शहरों को मॉडल ईवी शहर बनाया जाएगा?  
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन को मॉडल ईवी शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा।  
4. क्या डीजल वाहनों पर कोई नया टैक्स लगाया जाएगा?  
जी हां, डीजल वाहनों पर प्रदूषण सेस लगाया जाएगा।  
5. ईवी सब्सिडी कैसे प्राप्त की जा सकती है?  
ईवी पोर्टल पर जाकर सब्सिडी ऑनलाइन क्लेम की जा सकेगी।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh EV policy मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति Electric Vehicle इलेक्ट्रिक वाहनों पर नकद सब्सिडी subsidy in EV vehicles इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री MP News मध्य प्रदेश ईवी पॉलिसी मध्य प्रदेश समाचार mp electric vehicles subsidy
Advertisment