लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए , पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान

मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लाड़ली बहनों को लेकर बड़ी घोषणा की है। शिवराज सिंह ने कहा है कि अब लाड़ली बहनों को 1250 की जगह 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP former CM Shivraj Singh Chauhan announced Laadli Brahmin Yojana Shivraj Singh new
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें हर महीने मिल रहे 1250 रुपए की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाएगा। यह ऐलान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (  Former CM Shivraj Singh Chauhan ) ने किया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने एक बार फिर कहा है कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (  Ladli Bahana Yojana ) की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करने वाले शिवराज ने अब एक बार फिर बहनों को राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने की घोषणा की है। 

दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती हैं बेटियां

लोकसभा चुनाव (  Lok Sabha Election ) के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (  Former CM Shivraj Singh Chauhan ) ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मप्र का चार बार मुख्यमंत्री रहा। हर कार्यक्रम की शुरुआत बेटी की पूजा करके करता हूं। क्योंकि, बेटियां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती हैं। स्थानीय निकाय के चुनाव में बेटियों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। बेटियों की शादी मप्र की सरकार कराएगी।

ये खबर भी पढ़ें... 

MP में मिलिट्री ट्रक की कार और बस से टक्कर, सेना के 1 जवान समेत 3 लोगों की मौत, 14 घायल

लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान

शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी घोषणा की। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने एक बार फिर कहा कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाएंगे। लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 32 लाख बहनों के खातों में अभी हम 1250 रुपए हर महीने डाल रहे हैं। इसे बढ़ाते हुए तीन हजार रुपए महीना तक ले जाने वाले हैं। लगातार उस राशि को बढ़ा रहे हैं। कारण हमारी बहनों को छोटे-छोटे कामों के लिए हाथ न फैलाने पड़ें। ज्ञात हो कि इस समय एमपी में सीएम मोहन यादव हैं।  कब से मिलेंगे लाड़ली बहना को 3 हजार

 

Shivraj Singh Chauhan कब से मिलेंगे लाड़ली बहना को 3 हजार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान Ladli Bahana Yojana Lok Sabha election लाड़ली बहना योजना लोकसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान Former CM Shivraj Singh Chauhan सीएम मोहन यादव