बॉलीवुड मूवी ड्रीम-गर्ल की तर्ज पर ठग लिए लाखों

मध्य प्रदेश के भोपाल से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोपी आयुष्मान खुराना अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल की तर्ज पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
आयुष्मान खुराना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ड्रीम-गर्ल ( film dream girl ) की तर्ज पर शहर में लाखों रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां लड़की की आवाज निकालने में माहिर एक शातिर चालबाज ने दर्जनों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। इस शातिर ने ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर वारदात का ये तरीका सीखा था। लड़की की आवाज निकालने में माहिर शातिर ने लोगों को फांसने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम की कई आईडी बनाई हुईं थी। ( film dream girl imitating girl voice )

लड़की की आवाज निकालकर करता था फ्रॉड

जानकारी के मुताबिक अमन नामदेव नाम के युवक की सोशल मीडिया प्लेकॉर्म इंस्टाग्राम पर शिवानी रघुवंशी नाम की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। दोनों ने कभी भी मुलाकात नहीं की, लेकिन काफी समय से ऑनलाइन बाद कर रहे थे। कुछ दिनों बाद अमन पर शिवानी ने शादी का दबाव बनाया। शादी ना करने पर सुसाइड करने की धमकी भी दी। इस दौरान दोनों ने मिलने की योजना बनाई।

लड़की की आईडी बनाकर की थी बातचीत

अमन जब शिवानी नाम की लड़की से मिलने पहुंचा तो उसे वहां आशु मेहरा नाम का लड़का दिखा। आशु खुद को शिवानी का गुरूभाई बता रहा था। आशु ने अमन को बताया कि शिवानी ने फांसी लगाई है। उसके इलाज के लिए रुपयों की जरूरत है। अमर ने आशु को 70 हजार रुपये दे दिए। बाद में आशु और शिवानी नाम की लड़की ने उससे बात करना छोड़ दिया। तब अमन को शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने थाने में पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। 

ये खबर भी पढ़िए...MP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, वीरा राणा की जगह ये हो सकते हैं MP के मुख्य सचिव, रेस में 3 बड़े नाम

ड्रीम-गर्ल फिल्म देखकर सीखा ठगी का तरीका

पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और फोन पे नंबर के जरिए फैक शिवानी की तलाश के लिए एसीपी निहित उपाध्याय के निर्देशन मे स्पेशल टीम बनाई। इस दौरान खुलासा हुआ कि आशु नाम का लड़का ही इंस्टा की आईडी और फोन-पे ऑपरेट कर रहा था। पुलिस ने आशु को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दर्जनों लोगों को इस तरह ठग चुका है. आरोपी आशु ने बताया कि वो बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल देखकर लोगों को ठगना शुरू किया था।  

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

film dream girl imitating girl voice film dream girl MP Fraud मप्र में धोखाखड़ी