/sootr/media/media_files/7Cu4VyG3B56vXhZBJ6a6.png)
BHOPAL. मध्यप्रदेश के रीवा और सागर में दीवार गिरने से 13 बच्चों की मौत के बाद मोहन सरकार एक्शन में आ गई है। हादसे के बाद से प्रदेश में सरकारी और निजी भवनों, इमारतों का पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है।
राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में प्रशासन पुराने और जर्जर भवनों को लेकर कार्रवाई कर रहा है। इन जर्जर घरों और इमारतों को बुलडोजर से जमींदोज किया जा रहा है। कमजोर और खतरनाक भवनों पर लाल रंग से क्रास लगाया जा रहा है। बीते दो दिन में 12 से ज्यादा भवनों को तोड़ा गया है। साथ ही कमजोर हो चुके घरों को खाली करने के साथ सील करने की कार्रवाई भी जारी है।
जर्जर भवनों और मकानों का सर्वे जारी
राजधानी भोपाल में भी जर्जर बिल्डिंगों का सर्वे जारी है। प्रशासन के अधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार को भोपाल एसडीएम और तहसीलदार अपने- अपने क्षेत्रों में पहुंचे और जर्जर भवनों की जांच की। भोपाल में अब तक कई सरकारी भवनों की जांच की गई है। इससे पहले हमीदिया गर्ल्स स्कूल की जर्जर दीवार को ढहाया था। बैरसिया में 37 आंगनवाड़ी केंद्रों की शिफ्ट किया गया। साथ ही 3 स्कूलों के जर्जर हिस्सों को सील किया गया है।
भोपाल में पुरानी बिल्डिंग की जांच, लगाया क्रास का निशान
भोपाल में 5 नंबर मार्केट स्थित 45 साल पुरानी और जर्जर बिल्डिंग की जांच की गई। जिसे अब नगर निगम खाली कराएगा। मौके पर अधिकारियों की जांच के बाद क्रास के निशान लगाए हैं। बिजली और पानी के कनेक्शन काटा जाएगा। इसके लिए हाउसिंग बोर्ड ने नगर निगम और बिजली विभाग को पत्र लिखा है।
बता दें कि भोपाल में 5 नंबर स्थित कॉलोनी 45 साल पुरानी है। यहां आरएसएस मार्केट में 165 मकान और 65 दुकानें हैं। जिसकी बिल्डिंग खस्ताहाल हो चुकी है। ऐसे में हाउसिंग बोर्ड री-डेवेलेपमेंट पॉलिसी के तहत इस बिल्डिंग को तोड़कर नया प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में है। इसको लेकर ज्यादातर लोग सहमत हैं लेकिन कई दुकानदार अपनी दुकान छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
हाउसिंग बोर्ड के अनुसार सभी दुकानदारों को पास में अस्थाई दुकान बनाकर दिया जा रहा है। नए प्रोजेक्ट में इन लोगों को पहले वाले मकान से 20 फीसदी बड़ा घर बनाकर दिया जाएगा। नई दुकान और मकान मुफ्त में दिया जाना हैं। साथ ही प्रोजेक्ट के तहत जब तक निर्माण चलेगा उस समय तक कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार किराया भी दिया जाएगा।
जबलपुर में एंपायर टॉकीज को ढहाया गया
सीएम मोहन के आदेश के बाद जबलपुर में भी एक्शन जारी है। प्रशासन किसी भी हादसे को रोकने के उद्देश्य से खतरे वाले भवनों से लेकर और जर्जर दीवारों को ढहाने की कार्रवाई कर रहा है। जबलपुर में प्रशासन ने सालों पुरानी और फिल्म स्टार प्रेमनाथ से जुड़ी एंपायर टॉकीज को जमींदोज कर दिया है। टॉकीज की बेहद जर्जर हो चुकी थी और हादसे की आशंका के चलते इसे बुलडोजर से तोड़ा गया है।
24 मकान चिन्हित, कई घरों को तोड़ा गया
रीवा जिले में अधिकारी सर्वे कर रहे हैं, यहां जर्जर 24 मकान चिन्हित किए गए हैं। बिछिया थाना क्षेत्र और वार्ड छह के जर्जर मकानों को ढहाया गया है। बुरहानपुर जिले में भी चार घरों को जर्जर हिस्सों को तोड़ा गया है। इधर, रतलाम में कई मकान मालिकों को जल्द से जल्द जर्जर मकान को खाली करने की सलाह दी गई है।
सूत्रों की मानें तो राज्य में बड़ी तादाद में कई जर्जर इमारतें सामने आई हैं जिनकी छतें बारिश के कारण रिस रही है। कई इमारतें जर्जर होने के कारण गिरने की कगार पर हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक