होनहार बेटियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने चलाई खास योजना, जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा

मध्‍य प्रदेश सरकार की प्रसिद्ध योजना लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के आर्थिक मदद मिल रही है। बहनों के साथ ही बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार ने योजना चलाई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पढ़े पूरी डिटेल

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP government gaon ki beti yojana application process New
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार बहनों और बेटियों के साथ ही हर वर्ग के लिए कई योजनाएं चला रही है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के लिए खास योजना चलाई है। सरकार द्वारा बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए गांव की बेटी योजना चलाई जा रही है। जिससे गांव की बेटी खर्चों की टेंशन लिए बिना अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

बेटियों को सालाना आर्थिक मदद

बेटियों के लिए गांव की बेटी योजना में होनहार बेटियों को सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं। योजना के तहत 12वीं क्लास फर्स्ट डिवीजन में पास करने वाली गांव की छात्राओं को हर साल 5 हजार से साढ़े 7 हजार रुपए की मदद दी जा रही है। यह योजना उन ग्रामीण बेटियों के लिए महत्वपूर्ण है जो घर में पैसों की तंगी के चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं। इस योजना का उद्देश्य लाड़ली बेटियों को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना है।

जानें योजना के नियम और शर्तें

गांव की बेटी योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा का किसी भी सरकारी या निजी कॉलेज से ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला होना अनिवार्य है। रेगुलर पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को हर साल 5 हजार रुपए और इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 7,500 रुपए मिलते हैं। छात्राओं को यह प्रोत्साहन राशि 10 महीने के लिए मिलती है।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक छात्रा को छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarshipportal.mp.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया सरल है। इसके लिए संबंधित कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन की पुष्टि की जाएगी। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद छात्रा के बैंक अकाउंट में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। गांव की बेटी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को उच्च शिक्षा और अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने वाली छात्रा का गांव की निवासी होना जरूरी है।
  • बालिका गांव के स्कूल से 12वीं पास होनी चाहिए।
  • यह भी आवश्यक है कि बालिका न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास हो।
  • यह प्रोत्साहन राशि पाने के लिए छात्रा को स्नातक कोर्स में एडमिशन लेना होगा।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कक्षा 12वीं की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश सरकार एमपी में योजनाएं गांव की बेटी योजना gaon ki beti yojana बेटियों के लिए योजना होनहार बेटी गांव की बेटी योजना आवेदन बेटियों को आर्थिक मदद गांव की बेटी योजना के नियम