ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बिजली आपूर्ति (Power Supply) को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। यह कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं ताकी ठंड़ी हवाएं चलने पर क्लासों में खिड़की बंद रखकर पढ़ाई कराई जा सके।
शिकायतों के बाद दिए निर्देश
प्रदेश के कई जिलों से स्कूलों में बिजली से जुड़ी शिकायतें सामने आई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए, लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सर्दी के दौरान क्लास में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, क्योंकि खिड़कियां बंद होने पर रोशनी की कमी पढ़ाई को प्रभावित करती है।
हर क्लास में 4 LED
रोशनी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया गया है कि हर क्लास में कम से कम चार एलईडी ट्यूबलाइट लगाई जाएं। इसके लिए प्रदेश के 7 हजार 125 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में हर स्कूल को 20 हजार रुपए की राशि विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।
/sootr/media/media_files/2024/12/18/NBzkOBp79aszKoPYeGEF.jpg)
प्राथमिकता के साथ कार्यवाही का आदेश
स्कूल प्रभारियों को कक्षा में बिजली के स्विच बोर्ड, तारों की मरम्मत और दूसरे बिजली उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिन स्कूलों में अभी तक विद्युतीकरण (Electrification) नहीं हुआ है, उन्हें एमपीईबी से एस्टीमेट लेकर स्वीकृति के लिए वरिष्ठ कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है।
इस निर्देश में साफ कहा गया है कि सर्दी के मौसम में बिजली व्यवस्था के काम को प्राथमिकता दी जाए, ताकि स्टूडेंट्स की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें