MP में खाद की कमी के लिए यूक्रेन-इजरायल युद्ध जिम्मेदार: कृषि मंत्री

मध्यप्रदेश में खाद की भारी कमी के चलते किसान परेशान हैं। प्रदेश सरकार के कृषिमंत्री एंदल सिंह कंषाना ने डीएपी संकट का कारण यूक्रेन और इजरायल युद्ध को बताया। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Andel Singh Kanshana

Andel Singh Kanshana Photograph: (Andel Singh Kanshana)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के किसानों को इन दिनों खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में किसान सरकारी गोदामों के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हैं। कई जिलों में किसानों ने विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) और चक्का जाम किया है। इस मुद्दे पर सत्ताधारी सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी भी जारी है। कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ( Andel Singh Kanshana) ने खाद की कमी का कारण यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास युद्ध को बताया है।

कृषि विभाग का गजब कारनामा, 6 साल से बंद लैब में भेजा 87 लाख का केमिकल

खाद की किल्लत से किसान परेशान

मध्यप्रदेश के कई जिलों में खाद की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। किसानों को गोदामों के बाहर घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। शिवपुरी (Shivpuri) और कई अन्य जिलों में किसानों ने चक्का जाम (Road Block) किया और जमकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उन्हें अपनी फसलों के लिए समय पर खाद नहीं मिल रहा है, जिससे फसल की बुवाई और उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का अधिकारियों पर हमला- भेजेंगे तेल की शीशी

यूक्रेन-इजरायल युद्ध के कारण खाद की कमी

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने खाद की किल्लत पर सफाई देते हुए कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। डीएपी की आपूर्ति में कुछ समस्याएं आई हैं, जिसका कारण यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास युद्ध  है। उन्होंने कहा कि स्वेज नहर में दिक्कतों के कारण अफ्रीका के रास्ते डीएपी की शिपमेंट हो रही है, जिससे सप्लाई में देरी हो रही है।

किसानों के लिए सरकार संवेदनशील है : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना का कहना है कि सरकार किसानों की जरूरतों को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 33 लाख किसानों को 19,900 करोड़ रुपये का कर्ज बिना ब्याज पर दिया गया है। इससे किसानों को 975 करोड़ रुपये की ब्याज की बचत हुई है। इसके अलावा, 2007-08 में सिंचित क्षेत्र 7.50 लाख हेक्टेयर था, जो 2024-25 में बढ़कर 50.46 लाख हेक्टेयर हो गया है।

फसल के समय नहीं मिली खाद

किसानों का कहना है कि फसल बुवाई के लिए खाद समय पर नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं। कई किसानों ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगातार घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है और फिर भी खाद नहीं मिल पाती। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

खाद की समस्या को लेकर बोले कृषि मंत्री एंदल सिंह- 'यह मेरा विषय नहीं'

thesootr links

'द सूत्र' की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

एंदल सिंह कंसाना मध्य प्रदेश कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना खाद की कमी एमपी हिंदी न्यूज