/sootr/media/media_files/gZLaRkB7GxZJCLvD3sY7.png)
मध्य प्रदेश में गुना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई खनिज विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। उन्होंने टीम पर पत्थर बरसाए और गाड़ी में तोड़फोड़ की। टीम ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना के अनुसार इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें...
भरतपुर महारानी ने 10 किलो सोना और करोड़ों के जेवर चुराए , महाराज ने कराई FIR दर्ज
क्या है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना बीनागंज पुलिस चौकी के बापचा लहरिया गांव की है। दरअसल, शनिवार को पार्वती नदी किनारे अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसे देकर माफिया मौके से रफूचक्कर हो गए। टीम ने मौके से एक लोडर जब्त किया।
ये भी पढ़ें...
HPCL में 247 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी ढाई लाख से ज्यादा
जब टीम लोडर जब्त कर अपने साथ ले जा रही थी, तभी माफियाओं ने टीम को रास्ते में रोक लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और पथराव किया। इसके अलावा गाड़ी में तोड़फोड़ की और लोडर को छुड़ाकर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते ही टीम समय रहते वहां से भाग निकली। फिलहाल, इस मामले में माफियाओं के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। mp guna mafia | mineral department | illegalmining