मैं पिस्टल मंगा रहा हूं... 3 मर्डर होंगे, युवक ने डॉक्टर्स को दी धमकी

ग्वालियर में एक युवक ने वीडियो बनाकर सीएमएचओ, सिविल हॉस्पीटल के डॉक्टर्स को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली। वीडियो में युवक सीएमएचओ समेत 3 डॉक्टरों के कत्ल की धमकी दे रहा है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Gwalior youth threatened to murder doctors
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने डॉक्टरों को धमकी जान से मार डालने की धमकी दे डाली। जगजीत सिंह नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी ग्वालियर CMHO, सिविल हॉस्पीटल के दो डॉक्टरों को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। इसस पहले सोमवार को युवक ने सिविल हॉस्पिटल हजीरा में जमकर हंगामा किया था। हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन हंगामा कर रहा युवक अस्पताल से भाग निकला। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

युवक ने वीडियो बनाकर दी धमकी

जगजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर 50 सेकेंड का धमकी भरा वीडियो डाला है। वीडियो में वह कह रहा है कि अब मैं रिवाल्वर और पिस्टल मंगा रहा हूं... और 3 कत्ल करने जा रहा हूं...  अब तुम कहीं भी छिप जाओ, बचोगे नहीं।  मैं अपनी मां को सिंगल छोड़ कर जा रहा हूं, यदि मेरी मां को एक खरोंच भी आ गई तो अस्पताल को भी आग लगा दूंगा।

धमकी से दहशत में डॉक्टर्स

जगजीत सिंह जिन 3 लोगों को मारने की धमकी दे रहा है, उन लोगों में डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. बिंदु सिंघल और CMHO शामिल है। हत्या की धमकी देने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद डॉक्टर्स डरे हुए हैं। मामले में डॉ. बिंदु सिंघल ने किला गेट थाने में शिकायत की है।

भोपाल सेंट्रल जेल में बड़ी लापरवाही, ISIS आतंकी पर कैदी ने किया हमला

अस्पताल में भर्ती थी जगजीत सिंह की मां

मामले में डॉक्टरों का कहना है कि जगजीत सिंह की मां सियादुलारी कुछ दिनों पहले सिविल डिस्पेंसरी में भर्ती रही थी। उनके फेफड़े में कफ फंसा हुआ था। जिसका इलाज किया। डॉक्टरों ने नली लगाकर कफ निकाला था। मां के भर्ती रहने के दौरान युवक ने जमकर हंगामा किया था। वह स्टाफ को परेशान कर रहा था।

युवक ने लगाए थे ये आरोप

युवक ने मां को जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। उसका कहना है कि मां को जहर दिया है, जिससे शरीर काला पड़ा है। दूसरी तरफ डॉक्टर्स ने आरोप को गलत बताया है। युवक की मां के ठीक होने के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई थी। महिला की सभी रिपोर्ट सामान्य आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था।

मामले में जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल डॉक्टर्स को धमकी देने वाली वीडियो के मामले में पुलिस जांच कर रही है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में संज्ञान लिया गया है। जांच कराई जा रही है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News ग्वालियर न्यूज धमकी भरा वीडियो वायरल ग्वालियर क्राइम न्यूज ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर को धमकी Gwalior SP Dharamveer Singh Gwalior News ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह धमकी Gwalior Crime News एमपी न्यूज