मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने डॉक्टरों को धमकी जान से मार डालने की धमकी दे डाली। जगजीत सिंह नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी ग्वालियर CMHO, सिविल हॉस्पीटल के दो डॉक्टरों को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। इसस पहले सोमवार को युवक ने सिविल हॉस्पिटल हजीरा में जमकर हंगामा किया था। हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन हंगामा कर रहा युवक अस्पताल से भाग निकला। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
युवक ने वीडियो बनाकर दी धमकी
जगजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर 50 सेकेंड का धमकी भरा वीडियो डाला है। वीडियो में वह कह रहा है कि अब मैं रिवाल्वर और पिस्टल मंगा रहा हूं... और 3 कत्ल करने जा रहा हूं... अब तुम कहीं भी छिप जाओ, बचोगे नहीं। मैं अपनी मां को सिंगल छोड़ कर जा रहा हूं, यदि मेरी मां को एक खरोंच भी आ गई तो अस्पताल को भी आग लगा दूंगा।
धमकी से दहशत में डॉक्टर्स
जगजीत सिंह जिन 3 लोगों को मारने की धमकी दे रहा है, उन लोगों में डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. बिंदु सिंघल और CMHO शामिल है। हत्या की धमकी देने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद डॉक्टर्स डरे हुए हैं। मामले में डॉ. बिंदु सिंघल ने किला गेट थाने में शिकायत की है।
भोपाल सेंट्रल जेल में बड़ी लापरवाही, ISIS आतंकी पर कैदी ने किया हमला
अस्पताल में भर्ती थी जगजीत सिंह की मां
मामले में डॉक्टरों का कहना है कि जगजीत सिंह की मां सियादुलारी कुछ दिनों पहले सिविल डिस्पेंसरी में भर्ती रही थी। उनके फेफड़े में कफ फंसा हुआ था। जिसका इलाज किया। डॉक्टरों ने नली लगाकर कफ निकाला था। मां के भर्ती रहने के दौरान युवक ने जमकर हंगामा किया था। वह स्टाफ को परेशान कर रहा था।
युवक ने लगाए थे ये आरोप
युवक ने मां को जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। उसका कहना है कि मां को जहर दिया है, जिससे शरीर काला पड़ा है। दूसरी तरफ डॉक्टर्स ने आरोप को गलत बताया है। युवक की मां के ठीक होने के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई थी। महिला की सभी रिपोर्ट सामान्य आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था।
मामले में जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल डॉक्टर्स को धमकी देने वाली वीडियो के मामले में पुलिस जांच कर रही है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में संज्ञान लिया गया है। जांच कराई जा रही है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक