MP में बढ़ाई गई कलेक्टरों की ताकत, अब NSA के तहत कर सकेंगे कार्रवाई

मध्य प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसको लेकर मोहन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
 MP में हाई अलर्ट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसको लेकर मोहन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब प्रदेश के सभी जिलों को कलेक्टरों की ताकत बढ़ गई है। अब कलेक्टर असामाजिक तत्वों पर खुलकर कार्रवाई कर सकेंगे। राज्य सरकार के नए फैसले के अनुसार अब कलेक्टर अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत भी कदम उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें...हरियाणा में CM मोहन यादव ने भरी हुंकार, बोले- कांग्रेस के नादान हैं राहुल गांधी, देश का अपमान करते हैं ये लोग

31 दिसंबर तक अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य सरकार ने कहा है कि यह आदेश 1 अक्टूबर से  31 दिसंबर 2024 तक के लिए प्रभावशील रहेगा। इस दौरान कलेक्टर प्रदेश में कानून व्यवस्था और धार्मिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर NSA के तहत कार्रवाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टरों को राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। इससे पहले राज्य के जिलों के एसपी को भी इस तरह के आदेश मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें...राजस्थान और एमपी की केंद्र के साथ बैठक, नदियों को जोड़ने की परियोजना को लेकर मोहन यादव ने कही ये बात, जानें

इसलिए लिया गया फैसला 

इस मामले पर राज्य सरकार का कहना है कि उनके पास इनपुट है कि प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। सरकार ने बताया कि इसी के चलते यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि अक्टूबर में नवरात्रि, दीपावली जैसे कई बड़े त्योहार आने वाले हैं।  नवरात्रि में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। गौरतलब है कि सीएम यादव ने हाल ही में आगामी त्योहारों के मद्देनजर समीक्षा बैठक की थी, जिसमें अधिकारियों को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए गए थे। 

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश हिंदी न्यूज एमपी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज मोहन यादव nsa