/sootr/media/media_files/2024/11/30/RFHYru0NlB0uEewXVr5e.jpg)
छात्र संघ के चुनाव के लिए मप्र शासन ने तैयारी कर ली है। यह अगले साल से कराए जा सकते हैं। इस मामले में खुद उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया है। वह इंदौर में हिंदू आध्यात्मकि व सेवा मेले में शामिल हुए थे।
यह बोले मंत्री परमार
मंत्री परमार ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा कि छात्र संघ चुनाव पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। ऐकडेमिक विषय को लेकर बात है उस पर भी हम सहमति बना लेंगे। अगले साल से यह चुनाव कराएंगे। वहीं परमार ने कहा कि नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पाठ्यक्रम पर काम हो रहा है। एक्सपर्ट अध्ययन कर रहे हैं और जरूरत के अनुसार इस पर काम हो रहा है।
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने America की खोज को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
कायर्क्रम में बताया तुलसी और घी का विज्ञान
वहीं आयोजन में मंत्री परमार ने तुलसी और इसके पास घी का दीपक जलाने का विज्ञान बताया। मंत्री ने बताया कि आंगन में तुलसी का पौधा लगाने का हमारी संस्कृति में अहम हिस्सा है, इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। इससे सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है। वहीं घी के दीपक से वातावरण शुद्द होता है। भारतीय दर्शन, ज्ञान और विज्ञान को एक-दूसरे से अलग नहीं कर सकते हैं। हमारा शिक्षाविदों से आग्रह है कि वह भारतीय परंपराओं के पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्यों को छात्रों तक पहुंचाएं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक