New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
BHOPAL. होली के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं। होली पर लगभग सभी लोग दूर-दराज से अपने-अपने परिवार पहुंचते हैं। लिहाजा, ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। होली पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल से भी 5 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पश्चिम रेलवे ने होली त्योहार और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर-हावड़ा-इंदौर के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल (Bhopal Railway Division) से होकर गुजरेंगी। वहीं रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) और जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल भी आज से ट्रेने चलेंगी। ( MP Holi Special Train )
आज से चलेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल आज दानापुर से 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (बुधवार ) 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इसके अलावा यह ट्रेन 19, 24 और 28 मार्च को भी दानापुर से चलेगी।
- गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से आज 19 को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 मार्च को भी चलेगी।
- गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 20 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसके अलावा यह ट्रेन 27 मार्च को चलेगी।
एमपी होली स्पेशल ट्रेन सूची
- होली स्पेशल ट्रेन संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 और 29 मार्च को इंदौर से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 3:30 बजे संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन रविवार 7 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन 24 और 31 मार्च को हावड़ा स्टेशन से रविवार सुबह 11:05 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सोमवार को दोपहर 1:00 बजे संत हिरदाराम नगर एवं शाम 6:20 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।
- यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
- बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल ट्रेन (09047) 18 और 25 मार्च सोमवार को बांद्रा से 15.10 बजे चलकर रतलाम, नागदा एवं उज्जैन ठहराव के साथ मंगलवार को 6.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में 09048 इंदौर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 19 एवं 26 मार्च मंगलवार को इंदौर से 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन,
- नागदा एवं रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ बुधवार को 12.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
- इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव है। इस ट्रेन में 6 एसी चेयर कार और 11 थर्ड एसी इकोनॉमी कैटेगिरी के कोच रहेंगे।