दो दशकों में 1 रुपए भी नहीं बढ़ी आईएएस अधिकारी की प्रॉपर्टी की कीमत...

मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी की जमीन की कीमत पिछले 19 सालों में 1 रुपए भी नहीं बढ़ी है। वहीं एक दूसरे अधिकारी के पास खेती की जमीन तो है लेकिन उससे आय नहीं होती।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
IAS officer property

IAS officer property

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा सामने आ चुका है। इसके सार्वजनिक होने के बाद से ही कई अजीब बातें सामने आ रहीं हैं। एक चौकाने वाली बात यह सामने आई है कि एक IAS अधिकारी की जमीन की कीमत पिछले 19 सालों से उतनी ही है यानी इसकी कीमत बिलकुल भी नहीं बढ़ी है। ऐसा कैसे हो सकता है यह तो कोई नहीं जानता! वहीं एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि उनकी खेती की जमीन तो है लेकिन उससे कुछ भी कमाई नहीं हो रही है। इन अधिकारियों के नाम ई. रमेश कुमार और पवन शर्मा हैं। ये दोनों ही अधिकारी 1999 बैच के हैं।

ई. रमेश कुमार

प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के पीएस ई. रमेश कुमार का कहना है इनकी प्रॉपर्टी के दाम करीब दो दशकों में एक रुपए भी नहीं बढ़े। इन्होनें 2005 में भोपाल के अहमदपुर कला में 2 लाख 45 हजार 420 रुपए में प्लाॅट खरीदा था। सरकार को दिये गये संपत्ति के ब्योरे में उन्होंने बताया कि 19 साल बाद भी इस संपत्ति की कीमत 2 लाख 45 हजार रुपए ही है। वर्ष 2006 में रावलकोरा गांव में 1.20 लाख रुपए में प्लाॅट खरीदा। यह प्लॉट इनकी पत्नी के नाम है।

पवन शर्मा

पवन शर्मा इस समय संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय हैं। इन्होंने उत्तरप्रदेश के नोएडा में 2009 में एक फ्लैट खरीदा था। 166.95 वर्गमीटर के इस फ्लैट की कीमत 42.20 लाख रुपए थी। यह फ्लैट उनके और पत्नी डॉ. निधि शर्मा के नाम संयुक्त रूप से है। इसके अलावा इन्होनें भोपाल के फंदा 2024 में 0.25 एकड़ कृषि भूमि 33 लाख में खरीदी।

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश के DGP Kailash Makwana से ज्यादा प्रॉपर्टी उनके मातहतों के पास, रिपोर्ट आई सामने

एमपी में बढ़े बिजली, पानी और प्रॉपर्टी के दाम, हाईवे पर चलना भी हुआ महंगा

इनके पास है सबसे ज्यादा की जमीन

कुछ दिन पहले ही प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया था। इसमें कई अधिकारियों के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी होने की बात सामने आई। प्रॉपर्टी के मामले में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव मध्यप्रदेश के सभी आईएएस अफसरों में टॉप पर हैं। उनके नाम 19.50 करोड़ रुपए कीमत की प्रॉपर्टी है। कलेक्टरों में टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय 6.20 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ सबसे आगे हैं। प्रदेश के 231 अधिकारियों के पास खेती की जमीन है।  00 आईएएस अधिकारी ऐसे भी हैं जिनके पास खुद का मकान भी नहीं है और जमीन भी नहीं है।

ये भी पढ़ें:

MP के कलेक्टर्स ने दी अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी, इनके पास है सबसे ज्यादा संपत्ति

भोपाल में बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, कई कॉलोनियों में 60% तक होगा, मेयर-पार्षदों के इलाके छोड़े

IAS Property आईएएस जमीन IAS अधिकारी