CM ऑफिस को मिल सकते हैं नए अफसर, 4 कलेक्टर, सीएम के सचिव समेत ट्रेनिंग पर जाएंगे ये IAS

मध्य प्रदेश के 53 IAS अफसरों को मसूरी ट्रेनिंग पर भेजा गया है। इन अधिकारियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद CMO में अफसरों बदली शुरू हो सकती है।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
ias officer training mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एमपी के 53 IAS अधिकारियों को जून-जुलाई के बीच मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में मिड करियर ट्रेनिंग (एमसीटीपी) के लिए भेजा जा रहा है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से भी दो प्रमुख अधिकारी शामिल हैं, जिससे सीएम ऑफिस में बदलाव की संभावनाएं तेज हो गई हैं। 

मुख्यमंत्री के सचिव भी ट्रेनिंग में जाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सचिव सीबी चक्रवर्ती एम और डॉ. इलैया राजा टी को भी मसूरी ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है। इन दोनों वरिष्ठ अफसरों के एक महीने तक अनुपस्थित रहने से सीएमओ में दो पद अस्थायी रूप से खाली हो जाएंगे। ऐसे में इन स्थानों पर नए अफसरों की अस्थायी या स्थायी नियुक्ति की जा सकती है।

भोपाल-इंदौर-ग्वालियर के कलेक्टर का नाम भी शामिल

ट्रेनिंग सूची में शामिल अफसरों में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं। इनके अलावा राज्य के अन्य प्रशासनिक जिलों के भी वरिष्ठ सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारी इस लिस्ट में हैं। कुल 53 अधिकारी 16 जून से 11 जुलाई 2025 तक मसूरी में आयोजित चौथे चरण की मिड करियर ट्रेनिंग में भाग लेंगे।

देश भर के 779 अफसर ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित

देश भर से 779 अधिकारियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, जिन्हें 16 मई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इन अधिकारियों को 26 मई तक प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए अपनी सहमति देनी होगी। इस प्रशिक्षण में 2011 बैच के अधिकारियों को प्रथम अवसर, 2010 बैच के अधिकारियों को दूसरा अवसर और 2009 बैच के अधिकारियों को तीसरा मौका प्रदान किया जा रहा है। जो अधिकारी 31 दिसंबर 2028 से पहले सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें इस प्रशिक्षण के लिए योग्य नहीं माना गया है।

यह भी पढ़ें...MP IAS अफसरों को मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55 प्रतिशत किया गया

कुछ अफसर ट्रेनिंग पर नहीं जाना चाहते

अफसरों के लिए ट्रेनिंग अनिवार्य मानी जाती है और इसका उद्देश्य वर्किंग एफिशिएंसी को बढ़ाना है, लेकिन कुछ अधिकारी इसमें भाग नहीं लेना चाहते। बताया जा रहा है कि कुछ ने ट्रेनिंग रद्द करवाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। प्रशासनिक हलकों में इसे लेकर जुगाड़ की चर्चाएं तेज हैं। जानकारी के मुताबिक इंदौर कलेक्टर भी प्रशासनिक जिम्मेदारियों के कारण ट्रेनिंग पर नहीं जाएंगे।

एमपी के इन अधिकारियों का हुआ चयन 

क्रमांकअधिकारी का नामक्रमांकअधिकारी का नाम
1लोकेश कुमार जाटव28अभिजीत अग्रवाल
2धनंजय सिंह भदौरिया29कर्मवीर शर्मा
3स्वतंत्र कुमार सिंह30कौशलेंद्र विक्रम सिंह
4शशांक मिश्रा31अनुराग चौधरी
5स्वाति मीणा नायक32भास्कर लक्षकार
6आईरिन सिंथिया जेपी33आशीष सिंह
7विकास नरवाल34शण्मुगा प्रिय मिश्रा
8भरत यादव35वीरेंद्र कुमार
9सीबी चक्रवर्ती36दिनेश जैन
10वी. किरण गोपाल37गिरीश शर्मा
11नंदकुमारम38शिवराज सिंह वर्मा
12शिल्पा गुप्ता39उमाशंकर भार्गव
13सूफिया फारूकी वली40प्रीति जैन
14अजय गुप्ता41उषा परमार
15अविनाश लवानिया42सरिता बाला
16प्रियंका दास43ओम प्रजापति
17अभिषेक सिंह44चंद्र मौली शुक्ला
18प्रीति मैथिल45मनोज पुष्य
19ईलैया राजा टी46वीएस चौधरी कोलसानी
20तेजस्वी नायक47रुचिका चौहान
21अमित तोमर48सौरव कुमार सुमन
22श्रीकांत बनोठ49विजय कुमार जे.
23मुजीर्बुर रहमान50हरजिंदर सिंह
24अनय द्विवेदी51नेहा मराव्या
25तन्वी सुंदरियाल बहुगुणा52बी. विजय दत्ता
26तरुण राठी53अनुगृह पी
27गणेश शंकर मिश्रा

अधिकारियों के अनुपस्थित में कौन संभालेगा जिम्मेदारी

इन अधिकारियों के ट्रेनिंग पर रहने के दौरान संबंधित विभागों और जिलों में अस्थायी रूप से कार्यभार किसी अन्य को सौंपा जाएगा। इससे प्रदेश के कुछ प्रशासनिक निर्णयों में अस्थायी रफ्तार में बदलाव आ सकता है। सीएमओ में तो सीधे तौर पर दो महत्वपूर्ण पद खाली होंगे, जिससे सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो सकती है।

प्रदेश की नौकरशाही में होने वाली यह ट्रेनिंग एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन इस बार इसमें CMO के अफसरों की मौजूदगी और बड़े जिलों के कलेक्टरों की भागीदारी से यह बदलाव अधिक चर्चित हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में नए चेहरों की संभावनाओं को लेकर अफसरशाही में सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें...एमपी के शिक्षा विभाग में सालों से चल रहे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, नप गए 6 अधिकारी

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | MP IAS Officer | Bhopal Collector | IAS Kaushlendra Vikram Singh | mp ias news | आईएएस 

MP News आईएएस MP IAS Bhopal Collector MP IAS Officer आशीष सिंह मसूरी IAS Kaushlendra Vikram Singh mp ias news