MP NEWS : इंदौर में 14 लोगों ने इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म , खजराना मंदिर में पूजा-पाठ के बाद दिया नया नाम , 4 का शुद्धिकरण

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में 14 लोगों ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। खजराना गणेश मंदिर में पूजा-पाठ के सभी की घर वापसी कराई गई। हिंदू बनने वाले लोगों को नए नाम दिए गए।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Indore 14 people left Islam and adopted Hinduism
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर कई लोगों ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है। इंदौर के खजराना मंदिर में पूजा-पाठ के साथ मुस्लिम समाज के 14 से ज्यादा लोगों ने हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की है। इनमे ज्यादातर महिलाएं शामिल है। इस दौरान 4 लोगों का शुद्धिकरण भी किया गया। इन सभी ने अपनी मर्जी से घर वापसी की है।

सभी ने कहा- हम सनातन धर्म से प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार घर वापसी करने वालों में इंदौर के चंदन नगर खजराना सहित अन्य क्षेत्रों के कुछ परिवार शामिल हैं। शाजिया हाशमी का नाम अब सपना और अलफीजा का नाम अब आलिया हो गया है। इसके अलावा भी मुस्लिम समाज के कई लोग अब बदले हुए नाम से जाने जाएंगे। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का कहना था कि वह सनातन धर्म से प्रभावित हैं। इसके चलते उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे। 

सभी ने मर्जी से की है घर वापसी

विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना मंदिर में मंत्रोच्चारण और गंगाजल से हवन पूजन कर सभी की घर वापसी कराई गई है। संतोष शर्मा ने बताया कि कुल 18 लोगों ने घर वापसी की है, इसमें 14 लोगों ने इस्लाम से सनातन धर्म अपनाया है। तो वहीं चार लोगों का शुद्दिकरण भी हुआ है। इसके लिए इन सभी लोगों ने पहले से कलेक्टर कार्यालय में इसकी सूचना दे दी थी। शर्मा ने आगे कहा कि सभी ने अपनी मर्जी से घर वापसी की है।

ये खबर भी पढ़ें... Lightning : एमपी में बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर जारी , जानें क्यों गरजता है बादल?, बिजली गिरने पर क्या रखें सावधानी

सनातन धर्म अपनाने के बाद बदले हुए नाम

  1. आरजू से एलिना
  2. अदनान शाह से आरव
  3. तरन्नुम बी से तम्मन्ना
  4. मुमताज बी से मीना
  5. मुबारक शाह से मुकेश
  6. समीर से सावन
  7. सोफिया से भूमिका
  8. शाजिया हाशमी से सपना
  9. अलफीजा से आलिया
  10. आमिना से अमृता
  11. अबेल मसीह से भरत
  12. अयाना से प्रशंसा
  13. अफसाना से आरती
  14. मरयम से आश्रिता

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा लगातार मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों की घर वापसी करवा रहे हैं। इससे पहले 29 जून को 30 से ज्यादा लोग खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे। इनमें 10 महिलाएं भी शामिल थी जो की इंदौर देवास मंदसौर धार सहित अन्य जिलों से आई हुई थीं। सभी ने रीति रिवाज के साथ सनातन धर्म अपनाया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर न्यूज खजराना गणेश मंदिर इंदौर इंदौर में 14 लोगों ने छोड़ा इस्लाम इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म इंदौर में 18 मुसलमान बन गए हिंदू हिंदू धर्म में घर वापसी