INDORE. इंदौर में 7 दिन पहले 14 लोगों के इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म में अपनाने के बाद 5 लोग ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू बने है। सभी लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में हवन पूजन कर सनातन धर्म अपनाया। इससे पहले सभी ने गंगाजल छिड़ककर मंदिर में प्रवेश किया। इन लोगों ने भगवान गणेश के सामने हवन करके हाथों पर कलावा बांधकर हिंदू धर्म में प्रवेश किया।
सनातन धर्म अपनाने के बाद मिले हिंदू नाम
खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ सभी की घर वापसी कराई गई है। क्रिश्चयन धर्म छोड़ने वाले पांचों लोगों को हिंदू नाम भी दिए गए। अब एंजल का नाम आर्यन होगा। रोजी अब बुलबुल, मैरी अब उषा, रोनाल्डो अब राहुल और रुही ईसाई को रितु नाम से जानी जाएंगी।
हम श्रीराम भगवान के भक्त
धर्मांतरण के बाद राहुल (पहले रोनाल्डो) ने बताया कि हम पहले से हिंदू धर्म को चाहते थे। वे पहले श्रीराम भगवान के भक्त रहे हैं। विहिप के नेताओं से संपर्क कर उन्होंने हिंदू धर्म में आने की बात कही थी। राहुल ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि उनके पूर्वजों ने कब क्रिश्चयन धर्म अपनाया था। इधर, गुरुवार को धर्मांतरण की खबर लगने के बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर था।
मंदिर में हवन पूजन के साथ सभी की घर वापसी
विहिप नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना मंदिर में हवन पूजन कर सभी की घर वापसी कराई गई है। इससे पहले 3 महीने पहले खजराना मंदिर में मंदसौर और खजराना के मुस्लिम लोगों को सबसे पहले हिंदू धर्म में शामिल किया गया था। सभी का कहना था कि वह सनातन धर्म से काफी प्रभावित हैं। उस वक्त हैदर नाम के युवक के सनातन धर्म में आने के बाद उसे हरि नाम दिया गया था। हालांकि हिंदू धर्म अपनाते ही हरि के घर हमला भी हुआ था। इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
अब कई लोगों ने अपनाया सनासन धर्म
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा लगातार मुस्लिम समाज से जुड़े ऐसे लोग जो सनातन धर्म और हिंदू धर्म को अपनाना चाहते हैं, उन्हें शुद्धिकरण और पूजन हवन कर हिंदू धर्म में वापसी कराया जा रहा है। 29 जून को 30 से ज्यादा लोगों रीति रिवाज से हिंदू धर्म अपनाया था। 18 जुलाई को एक बार फिर 18 लोगों ने इस्लाम छोड़कर खजराना मंदिर में सनातन धर्म अपनाया था। अब तक विहिप के नेता द्वारा 100 मुस्लिम लोगों की घर वापसी कारवाई जा चुकी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक