/sootr/media/media_files/dA5NWacHY2sjRmS8D3su.png)
INDORE. कलेक्टोरेट इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने बाबू स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। कुल 14 बाबुओं को इधर से उधर किया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह के समय एडीएम ऑफिस से कलेक्टर के रीडर बनाए गए सहायक ग्रेड टू विरेंद्र शेल्के को एक बार फिर एडीएम ऑफिस का जिम्मा दिया गया है, वह निर्वाचन का भी काम देखते रहेंगे। वहीं विनोद रायकवार सहायक ग्रेड टू जो अभी प्रभारी अधीक्षक थे उन्हें इसके साथ ही कलेक्टर ने अपना रीडर भी नियुक्त किया है।
इनके काम में भी बदलाव
राजेंद्र विटनेरकर-रीडर अपर कलेक्टर से- एसडब्ल्यू व एनजीटी शाखा व मानव अधिकार शाखा
जितेंद्र चौहान- निर्वाचन शाखा से- नजारत शाखा
मीनाषी यादव- विभागीय जांच शाखा के साथ सहायक रीडर अपर कलेक्टर रघुवंशी
सोमेंद्र गोयल- तहसील महू से राउ रीडर
कविता सुर्येन- जेसी शाखा से भिचौली हप्सी तहसील
विजय खरे- निर्वाचन शाखा के साथ रीडजर भिचौली हप्सी
शोएब शेख- तहसील जूनी से कनाडिया में
अक्षय चौहान- रीडर एसडीएम राउ से तहसील जूनी
गौरव घोड़पकर- जिला नाजीर से रीडर एसडीएम जूनी
हर्षिता निगवाल- भिचौली तहसील से जेसी शाखा
अभिनव मिसल एडीएम शाखा से रीडर अपर कलेक्टर रघुवंशी
ये खबर भी पढ़ें...जानवरों की आंखें स्कैन कर बनाए गए फर्जी आधार कार्ड , सरकार ने दिए CBI जांच के आदेश
इन तहसीलदार में बदलाव
इसके साथ ही कलेक्टर ने मही के प्रभारी तहसीलदार बलबीर राजपूत को तहसील जूनी में शिफ्ट किया है। साथ ही जूनी के नायब तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी को महू किया गया है। साथ ही प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख लोकेश आहूजा को देपालपुर तहसील में संलग्न किया गया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें