INDORE. इंदौर के एसडी बंसल ग्रुप ने मशहूर रैपर विवियन विल्सन फर्नांडिस उर्फ डिवाइन (rapper divine) और उनके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। ग्रुप का आरोप है कि रैपर का इंदौर के एसडी बंसल कॉलेज में टाइमलैप्स नाम से कार्यक्रम तय था। लेकिन वह कार्यक्रम में आने के लिए होटल से निकले लेकिन पहुंच गए एयरपोर्ट और करार तोड़कर वह मुंबई लौट गए। ग्रुप ने उनके खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करने का आवेदन दिया है।
यह लगाए गए आरोप
ग्रुप ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि एसडी बंसल कॉलेज में डिवाइन का टाइमलेप्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में डिवाइन को अपनी टीम के साथ परफॉर्म करना था, लेकिन 3 घंटे के इंतजार के बावजूद भी डिवाइन होटल सयाजी से आयोजन स्थल पर नहीं पहुंचे। टाइमलेप्स कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इस मामले में जब डिवाइन की टीम से संपर्क किया गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई, डिवाइन अपनी टीम के साथ होटल से रवाना जरूर हुए लेकिन कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बजाय वे सीधे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
इंदौर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप
ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप
यह भी शिकायत की गई है कि डिवाइन को कार्यक्रम स्थल लाने के लिए जिस ड्राइवर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसे भी 2 घंटे तक डिवाइन और उनके साथियों ने कार में ही बंधक बनाए रखा, इतना ही नहीं डिवाइन के साथियों ने ड्राइवर का मोबाइल भी छीन लिया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। बीच रास्ते में डिवाइन और उनके साथी कार से उतरकर प्राइवेट टैक्सी में बैठे और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। महू की किशनगंज पुलिस को डिवाइन के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत हुई और इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस पर ड्राइवर के साथ अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना के मामले में शिकायत हुई है।
इस खबर से संबंधित 5 FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक