INDORE. उज्जैन के महाकाल मंदिर की तरह अब इंदौर के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Mandir) के प्रसाद पैकिंग का बॉक्स बदल गया है। नई व्यवस्था में पैकिंग बॉक्स पर भगवान गणेश की फोटो नहीं होगी। पैकिंग भी अब आकर्षक बॉक्स में की गई है। खास बात यह कि प्रसाद का बॉक्स प्लॉस्टिक मुक्त होगा।
इस तरह होगा बॉक्स
खजराना गणेश मंदिर का प्रसाद बॉक्स आकर्षक पैकिंग में होगा। इसमें प्रसादी के बेसन के लड्डू होंगे। बॉक्स के ऊपर श्री गणपति मंदिर, खजराना प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसादी मात्र सेवा सहायता शुल्क द्वारा विक्रित लिखा होगा।
इतनी होगी कीमत
इस बॉक्स में प्रसादी लड्डू की कीमत 320 रुपए प्रति किलो होगी। यह शुद्ध घी से बना होगा। कलेक्टर आशीष सिंह (Indore Collector Ashish Singh) ने बताया कि बीती बैठक में दाम बढ़ाने का भी फैसला हुआ था। इसी के अनुसार नई दर की जा रही है। इसका उद्देश्य है कि जो लागत आती है उतनी राशि ली जाए। क्योंकि यह भक्त से मिले दान से ही प्रसादी बनाई जाती है। नई पैकिंग व्यवस्था 15 नवंबर से लागू किया जाना है। यह बॉक्स भी प्लॉस्टिक मुक्त रहेगा और जीरो वेस्ट पर पैकिंग की जा रही है।
इससे पहले महाकाल मंदिर में बदली थी पैकिंग
उल्लेखनीय है कि पहले भगवान महाकाल के प्रसादी पैकिंग बॉक्स में मंदिर की फोटो रहती थी। इस पर याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में अपील की जिसमें आपत्ति ली गई और कहा गया कि प्रसाद खाने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा बॉक्स फेंक दिया जाता है और इसमें भगवान की फोटो होती है, जो पैरों में आती है, यह गलत है। इसके बाद मंदिर समिति ने इस मामले में विचार किया और पैकिंग बॉक्स से मंदिर व भगवान की फोटो हटा दी गई।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें