MP NEWS : नकली टीआई गिरफ्तार , थ्री-स्टार वाली वर्दी में चला रहा था कार, जानें पूरा मामला

इंदौर में पुलिस ने लसूड़िया इलाके से नकली थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीआरपीएफ का बर्खास्त जवान है। जो रौब झाड़ने के लिए टीआई की वर्दी पहनकर घूमता था।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Indore Lasudia area Fake TI arrest
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने फर्जी थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया है। नकली टीआई को लसूड़िया इलाके से पकड़ा गया। यह शख्स थाना प्रभारी बनकर थ्री स्टार लगी वर्दी में कार चला रहा था। इसे दो युवकों ने बंदूक से बिना डरे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी से काले रंग की कार जब्त की है। इंदौर पुलिस इससे पहले नकली IAS, एसडीएम समेत कई फर्जी पहचान वाले लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

दो युवकों ने बाइक से पीछा कर पकड़ा

बताया जा रहा है कि थ्री स्टार में वर्दी में फर्जी थाना प्रभारी कार चला रहा था। इस दौरान कार से एक राहगीर को टक्कर मार दी और भागने लगा। जिसके बाद जिस राहगीर को टक्कर मारी, उसने पीछा करके इस फर्जी पुलिस वाले को पकड़ लिया। इस दौरान हड़बड़ाहट में नकली टीआई ने पिस्तौल निकाली और उस शख्स पर तान ली लेकिन उसने बिना डरे आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

राहगीर को टक्कर मारने के बाद भागा था नकली टीआई

पुलिस के अनुसार पकड़े गए नकली थाना प्रभारी का नाम गणेश पिता मोहनलाल परमार  निवासी जलालपुरा-देपालपुर है। जिसने सोमवार रात सुखलिया तरफ जा रहे राहगीर संजय को टक्कर मार दी। टक्कर से गिरने के बाद संजय ने कार वाले रोका। लेकिन आरोपी गणेश ने कार तेजी से बढ़ा दी। इसके बाद संजय ने कार का नंबर नोट कर लिया था। संजय ने वहां मौजूद पुलिस जवान को घटना बताई।

इसके बाद संजय ने अपने दोस्त के साथ बाइक से कार का पीछा किया। और आगे चौराहे पर दोनों युवकों ने गणेश की कार के आगे बाइक अड़ा दी। जब संजय और दोस्त उसे गणेश को निकालने लगे तो गणेश ने पिस्तौल तान दी। इस बीच मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने आरोपी गणेश को पकड़ लिया।

ये खबर भी पढ़ें... MP NEWS : गर्भवती बहू की हत्या, पुलिस ने जलती चिता बुझाकर निकाला अधजला शव, मायके वालों को देख भाग निकले ससुराल वाले

वर्दी-पिस्टल देख हैरत में पड़ गए पुलिस जवान

कार्रवाई के दौरान पुलिस के जवानों ने टीआई की वर्दी में आरोपी को देखा तो सभी हैरत में पड़ गए। लेकिन शिकायत होने पर आरोपी गणेश को थाने लाया गया। पूछताछ में गणेश ने खुलासा किया कि वह रौब दिखाने के लिए थ्री स्टार लगी खाकी शर्ट पहनकर घूमता था। उसने डराने के लिए जो पिस्टल निकाली थी, वो एयर पिस्टल थी।

सीआरपीएफ से बर्खास्त जवान है गणेश 

लसूड़िया थाना पुलिस ने मामले में बता कि पकड़ा गया आरोपी गणेश सीआरपीएफ का बर्खास्त जवान है। वह रौब झाड़ने के लिए टीआई की वर्दी पहनकर चलता था। वर्दी पर तीन स्टार लगे थे। पुलिस ने वर्दी, एयर पिस्टल और कार जब्त की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर क्राइम न्यूज इंदौर पुलिस इंदौर में नकली टीआई गिरफ्तार फर्जी पुलिस वाला पकड़ाया फर्जी थाना प्रभारी गिरफ्तार