MP IPS Transfer : मध्यप्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, मंदसौर-नरसिंहपुर के बदले एसपी

मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए है। मंदसौर और नरसिंहपुर में एसपी के पद पर बदलाव हुआ है। अभिषेक आनंद की जगह विनोद कुमार मीना को मंदसौर का नया एसपी बनाया गया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-ips-transfer

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस बदलाव के तहत कई जिलों में एसपी के पद पर परिवर्तन किए गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे में नए बदलाव देखे जाएंगे।

नए एसपी की नियुक्ति

सबसे बड़ा बदलाव मंदसौर और नरसिंहपुर जिले में देखने को मिला है। पहले मंदसौर के एसपी रहे अभिषेक आनंद को हटाकर अब विनोद कुमार मीना को मंदसौर का नया एसपी बनाया गया है। इसी तरह नरसिंहपुर के एसपी मृगाखी डेका को हटाकर ऋषिकेश मीना को नया एसपी नियुक्त किया गया है। ये बदलाव पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

देखें लिस्ट...

मध्यप्रदेश पुलिस में IPS तबादला...

स. संख्याअधिकारी का नामवर्तमान पोस्टिंगनई पोस्टिंग
1जितेन्द्र सिंह पंवार, भापुसे (2016)पुलिस जोन-4, नगरीय पुलिस जिला भोपाल उपायुक्तपुलिस उपायुक्त, (यातायात) नगरीय पुलिस जिला भोपाल
2मृगाखी डेका, भापुसे (2018)पुलिस जिला-नरसिंहपुर अधीक्षकसहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल
3अभिषेक आनंद, भापुसे (2018)पुलिस अधीक्षक, जिला-मंदसौरसेनानी, प्रथम वाहिनी, विसबल, इंदौर
4ऋषिकेश मीना, भापुसे (2019)पुलिस उपायुक्त, जोन-4 नगरीय पुलिस जिला इन्दौरपुलिस अधीक्षक, जिला-नरसिंहपुर
5विनोद कुमार मीना, भापुसे (2019)पुलिस उपायुक्त, जोन-1 नगरीय पुलिस जिला इन्दौरपुलिस अधीक्षक, जिला-मंदसौर
6मयूर खण्डेलवाल, भापुसे (2020)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-उज्जैनपुलिस उपायुक्त, जोन-4, नगरीय पुलिस जिला भोपाल
7आनंद कालदगी, भापुसे (2020)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-जबलपुरपुलिस उपायुक्त, जोन-4 नगरीय पुलिस जिला इन्दौर
8कृष्ण लालचंदानी, भापुसे (2020)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-ग्वालियरपुलिस उपायुक्त, जोन-1 नगरीय पुलिस जिला इन्दौर
9अभिषेक रंजन, भापुसे (2021)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-सिंगरौलीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-उज्जैन

mp-ips-transfer

राज्यभर में बदलाव

इसके अलावा, अन्य 7 आईपीएस अधिकारियों को भी उनके कार्यक्षेत्रों से हटाकर विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। इस फेरबदल में विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कदम राज्य सरकार द्वारा बेहतर प्रशासन के उद्देश्य से उठाया गया है।

 IPS अधिकारियों के तबादले | मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद | आईपीएस अधिकारी | मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन आईपीएस अधिकारी मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद IPS अधिकारियों के तबादले