MP IPS Transfer : मध्यप्रदेश में इंडियन पुलिस सर्विस के 4 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में 9 जुलाई, मंगलवार को देर रात पुलिस मुख्यालय ने अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। आईपीएस अधिकारियों को अगले आदेश तक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस लिस्ट में दो पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) शामिल हैं। तबादले का आदेश तत्काल रूप से प्रभावी होगा।
विजय भागवानी पुलिस मुख्यालय में एआईजी नियुक्त
डी.कल्याण चक्रवर्ती, पुलिस उप महानिरीक्षक, भोपाल को एएसएफ में डीआईजी पद पर तैनात किया गया है। मोनिका शुक्ला को डीआईजी रेल बनाया गया है। इससे पहले वह एसएएफ में डीआईजी पद की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी। एसआईएसएफ में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) पद पर कार्यरत विजय भागवानी को पुलिस मुख्यालय में एआईजी पद पर नियुक्त किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार सिंघ को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह सिवनी जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) पद पर कार्यरत थे।
देखें लिस्ट...
/sootr/media/media_files/gG6eaDpGk6tkXYYfyPxS.png)
/sootr/media/media_files/wXcBbBGYVAPSpXn6K4zR.png)
/sootr/media/media_files/9iGiSGIICMUjZxjAorXH.png)
/sootr/media/media_files/G0AYgg8uTIuJyBiiviYV.png)
/sootr/media/media_files/7Dffs0F0kmya6qJZAhQg.png)
/sootr/media/media_files/Ya65V6A82x7kXlIEbH7U.png)
ये खबर भी पढ़ें...
ईएनसी के इशारे पर मिली थी एलएन मालवीय इंफ्रा को नियम विरुद्ध कंसल्टेंसी