गृह विभाग ने देर रात राज्य के तीन एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश खासतौर पर इसलिए चर्चा में है क्योंकि पहली बार इसे ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म के माध्यम से जारी किया गया है। इस तबादले में मनीष शंकर शर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसमें मनीष शंकर शर्मा को रेल एडीजी की जिम्मेदारी दी गई है।
भोपाल से 7 फरवरी 2025 को गृह विभाग ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। आदेश के तहत इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं...
/sootr/media/media_files/2025/02/07/GPrymoKX0ah8UQ4ucJkX.png)
इनके हुए तबादले...
- मनीष शंकर शर्मा (1992 बैच) को अब रेल एडीजी के पद पर नियुक्त किया गया है।
- डीपी गुप्ता (1994 बैच) को एडीजी तकनीकी सेवाएं, पुलिस मुख्यालय, भोपाल का प्रभार सौंपा गया है।
- मीनाक्षी शर्मा (1995 बैच) को ओएसडी मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली नियुक्त किया गया है।
- ए साई मनोहर (1995 बैच) एडीजी साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल नियुक्त किया गया है।
इस आदेश को ई-ऑफिस प्रक्रिया के तहत जारी किया गया, जो गृह विभाग के लिए एक नई पहल है। इससे पहले जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग) ने आईएएस अधिकारियों के तबादले ऑफलाइन प्रक्रिया से किए थे।