जबलपुर में आए दिन जघन्य अपराध हो रहे हैं। अपराधियों में पुलिस और कानून का डर नहीं रह गया है। शहर में रेप और हत्या के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को एक बीटेक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद अब कार में युवती से गैंगरेप के मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानें पूरा मामला
यह सनसनीखेज वारदात जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र का है। वारदात 8 सितंबर 2024 को एकता मार्केट पचरीसा होटल के पास बाईपास रोड क्षेत्र हुई थी। इस दिन रात करीब साढ़े आठ बजे दो आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। सफेद रंग की कार में युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद युवती को छोड़कर दोनों आरोपी से मौके से भाग निकले। पीड़िता किसी तरह वहां से पास के गोराबाजार थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई।
प्रेमी ने छात्रा से किया रेप, सुलह के बहाने दोस्त ने भी लूटी आबरू
पुलिस ने दिखाई सतकर्ता
पीड़िता की शिकायत के बाद गोराबाजार थाना पुलिस ने मामले में संवेदनशीलता और सतर्कता दिखाते हुए जीरो एफआई दर्ज की। जिसके बाद मामला बरेला थाने को स्थानांतरित किया गया, क्योंकि घटना बरेला थाना क्षेत्र में हुई थी। अब मामले में जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। साथ ही जिस कार में वारदात को अंजाम दिया था वह सफेद रंग की क्रेटा को जब्त किया है।
संजू निकला सलीम, करवा चौथ के दिन प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड की हत्या
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की। पुलिस की इस मामले में कार्रवाई से दो आरोपी मोहित कुमार साहू और दीपक पटेल को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक डॉक्टर और दूसरा स्पा सेंटर का संचालक है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है।
रीवा में पति के साथ पिकनिक गई पत्नी से गैंगरेप, 7 आरोपी गिरफ्तार
महिला सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस तरह के जघन्य अपराध से लोग स्तब्ध हैं और पुलिस से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में जिस तरह तेज कार्रवाई की उससे जनता मे संतोष तो जरूर पैदा हुआ है लेकिन पुलिस को जबलपुर शहर में बढ़ रहे अपराधों को लगाम लगाने के लिए कमर कसने की जरूरत है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक