प्रेमी ने छात्रा से किया रेप, सुलह के बहाने दोस्त ने भी लूटी आबरू

जबलपुर में बीपेड की छात्रा से शादी का वादा कर प्रेमी ने उसके साथ रेप किया फिर उसका शारीरिक शोषण करते रहा। इसके बाद छात्रा के दोस्त ने भी विश्वासघात कर उसके साथ रेप किया। जानें पूरा मामला

author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
MP Jabalpur B.Tech student raped by boyfriend and friend
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर से इंजीनियरिंग की स्टूडेंट के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीटेक की छात्रा के साथ पहले प्रेमी ने रेप करने के बाद कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया। जब छात्रा और प्रेमी के बीच बंद हुई तो दोस्त ने सुलह कराने के बहाने छात्रा के साथ विश्वासघात कर उसकी आबरू लूट ली। इसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करते रहा। पीड़िता ने हिम्मत कर माढ़ोताल थाना पुलिस से शिकायत कर आपबीती सुनाई। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी ने दिया धोखा, दोस्त ने किया विश्वासघात

जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर की रहने वाली 19 साल युवती अपने सुनहरे भविष्य की आस में जबलपुर पढ़ाई करने आई थी और एक कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती कॉलेज के ही छात्र नूर मोहम्मद से हुई, नूर मोहम्मद ने छात्रा को को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का वादा कर उसके साथ रेप किया। प्रेमी ने कई दिनों तक छात्रा का शारीरिक शोषण भी किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नूर मोहम्मद ने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया। लेकिन छात्रा प्रेमी से लगातार बात करने की कोशिश करते रही। दोनों के बीच विवाद भी हुआ।

रीवा में पति के साथ पिकनिक गई पत्नी से गैंगरेप, 7 आरोपी गिरफ्तार

सुलह के बहाने के दोस्त ने भी किया रेप

पुलिस के अनुसार छात्रा लगातार कोशिश कर रही थी कि उसकी नूर मोहम्मद से सुलह हो जाए और इसी बात का फायदा कॉलेज के एक अन्य छात्र और दोस्त सत्यम अवस्थी ने उठाया। धोखेबाज दोस्त ने युवती से कहा कि वह उसकी बात नूर मोहम्मद से करा सकता है, दोस्त ने सुलह कराने के बहाने उसे होटल ग्रीन में ले गया, जहां पर आरोपी सत्यम ने भी उसके साथ रेप किया, इसके बाद आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया।

स्टेशन से बाहर चाय पीने आए युवक को कहासुनी के बाद घोंपे चाकू, मौत

दोनों आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने गुरुवार को माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपी नूर मोहम्मद और सत्यम अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण मध्य प्रदेश jabalpur rape case MP News Jabalpur Crime News शारीरिक शोषण शादी का झांसा देकर दुष्कर्म Jabalpur News रेप एमपी न्यूज दोस्त ने किया रेप जबलपुर रेप केस जबलपुर क्राइम न्यूज छात्रा से रेप