जबलपुर में जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरण और हत्या के केस में महाराष्ट्र के पुणे से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर की है। दोनों आरोपी गोदान एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे इस दौरान जबलपुर में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की सूचना महाराष्ट्र पुलिस को दी गई।
किडनैपिंग और मर्डर केस में फरार थे आरोपी
दरअसल, पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले के हवेली पुलिस स्टेशन में दर्ज अपहरण और हत्या के मामले से जुड़ा है। यहां आरोपियों ने 70 साल के सरपंच विट्ठल सखाराम का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुणे पुलिस ने आरोपी शुभम सोनेवने और आरोपी मिलिंद थोरक के खिलाफ हवेली पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 140 (2) ,352, (2),(3) 3(5) में मामला दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपियों की तलाश में जुटी महाराष्ट्र पुलिस ने जबलपुर कंट्रोल रूम को मामले में सूचना दी गई थी।
सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस
मामले में जबलपुर जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में स्टेशनों में चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच और कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर से सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। जिसने चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र से अपहरण और हत्या के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गोदान एक्सप्रेस में सवार थे दोनों आरोपी
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने आगे बताया कि जीआरपी कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी की 11055 गोदान एक्सप्रेस से वारदात के आरोपी जा रहे हैं। जिसके आधार पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर जनरल कोच से तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों की गिरफ्तार किया। आरोपियों की हुलिया संबंधी जानकारी पहले ही कंट्रोल रूम द्वारा दे दी गई थी। गिरफ्तारी की सूचना महाराष्ट्र पुलिस को दी गई है। इसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक