/sootr/media/media_files/2025/05/10/CPTOEr0L1isFkF4bYXhL.jpg)
शिक्षा सभी के जीवन में बदलाव लाने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कई बच्चियाँ पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने "कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना" (Kanya Saksharta Protsahan Yojana) चलाई जाती है।
यह योजना अनुसूचित जाति (SC) की छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन देती है। इसका उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
💰 योजना के लाभ
इस योजना के तहत, कक्षा 10 पास करने के बाद कक्षा 11 में दाखिला लेने वाली एससी छात्राओं को ₹3 हजार प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता दी जाती है।
यह राशि छात्रा के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जमा की जाती है।
यह स्कीम सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूलों/कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए है।
ये भी पढ़ें...MP Kaushal Samvardhan Yojana से फ्री में स्किल्स सीखने का मौका, ऐसे करें योजना में आवेदन
✅एलिजिबिलिटी
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को निम्न शर्तों को पूरा करना होगा:
आवेदक एक लड़की होनी चाहिए।
छात्रा मध्य प्रदेश की मूल निवासी हो।
छात्रा अनुसूचित जाति (SC) से संबंधित हो।
कक्षा 10 पास करने के बाद कक्षा 11 में एडमिशन लिया हो।
माता-पिता या अभिभावक आयकरदाता नहीं हों।
छात्रा नियमित रूप से पढ़ाई कर रही हो।
सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज में दाखिला लिया हो।
ये भी पढ़ें... MP Berojgari Bhatta Yojana के तहत आकांक्षी युवाओं को सरकार हर महीने देती है इतने रुपए
📑 जरूरी डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
समग्र आईडी (Samagra ID)
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
बैंक खाता विवरण / पासबुक
आय प्रमाण पत्र (माता-पिता आयकरदाता नहीं होने चाहिए)
मध्य प्रदेश का डोमिसाइल प्रमाण पत्र
पिछली कक्षा (10वीं) की मार्कशीट
अन्य जरूरी दस्तावेज (यदि आवश्यक हो)
📝 आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता है।
छात्राओं को अपने स्कूल/कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा।
स्कूल के शिक्षक छात्रा की प्रोफ़ाइल को शिक्षा पोर्टल (https://shikshaportal.mp.gov.in/) पर दर्ज करते हैं।
ये भी पढ़ें...शारीरिक रूप से कमजोरों के लिए चलाई जाती है MP Viklang Pension Yojana, ऐसे करें आवेदन
ℹ️ अधिक जानकारी के लिए
आधिकारिक वेबसाइट: https://shikshaportal.mp.gov.in/
संबंधित स्कूल प्रशासन से संपर्क करें।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
mp yojna | mp sarkari yojana | सरकारी योजना | सरकारी योजनाएं | MP News | एमपी योजना