शारीरिक रूप से कमजोरों के लिए चलाई जाती है MP Viklang Pension Yojana, ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए MP Viklang Pension Yojana 2025 चलाई जा रही है। जिसमें दिव्यांगजनों को 600 रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाती है।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
 MP Viklang pension yojna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए MP Viklang Pension Yojana 2025 चलाई जा रही है।

इस योजना का उद्देश्य राज्य में रहने वाले शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करना है। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से यह योजना तीन श्रेणियों में लागू की गई है, जिसमें पात्र दिव्यांगजनों को 600 रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाती है।

📝 योजना की तीन प्रमुख कैटेगरीज

मध्य प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजन कल्याण के लिए तीन पेंशन योजनाएं लागू की हैं:

  • सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन योजना (2016)

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना (2009)

  • बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजन सहायता अनुदान योजना (2009)

हर योजना की पात्रता और प्रक्रिया थोड़ी अलग है, लेकिन सभी का लक्ष्य दिव्यांगजनों को स्थायी आर्थिक सहारा देना है।

📌 एलिजिबिलिटी

  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए

  • न्यूनतम 40% शारीरिक या मानसिक विकलांगता

  • आयु 18 साल या उससे अधिक (कुछ योजनाओं में 6 वर्ष भी)

  • समग्र पोर्टल पर नाम दर्ज होना आवश्यक

  • गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) परिवार से संबंधित (कुछ योजनाओं में आवश्यक)

📤 एलिजिबिलिटी कैसे जांचें?

  • वेबसाइट पर “योजनाओं हेतु पात्रता जानें” विकल्प पर क्लिक करें

  • मांगी गई सभी जानकारियां भरें (जैसे लिंग, वैवाहिक स्थिति, विकलांगता प्रतिशत आदि)

  • पात्रता देखें बटन दबाएं और योजना की जानकारी स्क्रीन पर प्राप्त करें

🗂 जरूरी डाक्यूमेंट्स  

  • आधार कार्ड

  • विकलांगता प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)

  • बैंक खाता विवरण

  • समग्र ID

🧾 आवेदन प्रक्रिया

  •  http://socialsecurity.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं और "पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन" विकल्प चुनें।

  • जिले, निकाय और समग्र सदस्य ID की जानकारी भरें।

  • विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण, फोटो, बैंक डिटेल और समग्र ID के साथ आवेदन जमा करें।

  • लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अनुसार, आवेदन का निराकरण 15 कार्य दिवसों के भीतर किया जाएगा।

Direct link

http://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/Online_Request_For_pension.aspx

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

mp yojna | mp schemes | सरकारी योजना | सरकारी योजनाएं

MP Viklang Pension Yojana mp schemes mp yojna सरकारी योजना सरकारी योजनाएं
Advertisment