DE ने मांगे 80 हजार, AE ने किया 40 में तय, 25 हजार रुपए लेते गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त की जारी है। अब जबलपुर लोकायुक्त ने विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा है। लोकायुक्त ने  दो अफसरों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
MP Katni Lokayukta action against corrupt officials of Electricity Department
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों पर लोकायुक्त पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कटनी स्थित एमपीईबी (मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड) के अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें उप अभियंता (डीई) राजीव चतुर्वेदी, सहायक अभियंता (एई) चंचल गुप्ता, और जूनियर इंजीनियर (जेई) रवि कुमार बर्मन पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। ये अधिकारी एक ठेकेदार से भारी रिश्वत मांगते हुए पकड़े गए हैं। 

जानें पूरा मामला

प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब कटनी एमपीईबी में बी-क्लास ठेकेदार बलराम दास पटेल ने लोकायुक्त पुलिस को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में बलराम ने बताया कि ग्राम लोहरवाड़ा के उपभोक्ता राजेश पटेल की राइस मिल के लिए 63 केवीए के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता थी, जिसके लिए उसे डीई राजीव चतुर्वेदी से एस्टीमेट और डिमांड नोट तैयार कराने का कार्य करवाना था। राजीव चतुर्वेदी ने इस कार्य के लिए बलराम से 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसके बाद जब बलराम एई चंचल गुप्ता से मिले, तो उन्होंने भी 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग रखी।

लोकायुक्त की कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते नपा इंजीनियर गिरफ्तार

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक की निगरानी में टीम ने ठेकेदार बलराम को निर्देशित किया कि वह निर्धारित रकम के साथ इन अधिकारियों से संपर्क करे। इसके बाद 11 नवंबर को, 25 हजार रुपए की पहली किश्त सहायक अभियंता (एई) चंचल गुप्ता को देने के लिए बलराम ने एई कार्यालय खतौली, जिला कटनी में मुलाकात की। जैसे ही चंचल गुप्ता ने रिश्वत के रूपए लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की टीम में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान और चार अन्य सदस्य शामिल थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज जबलपुर न्यूज मध्य प्रदेश कटनी न्यूज जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई रिश्वत रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार रिश्वत लेते गिरफ्तार Jabalpur Lokayukta जबलपुर लोकायुक्त