MP में  कुत्तों ने 2 साल की मासूम को नोंचकर मार डाला , घर के बाहर खेल रही बच्ची

मध्‍य प्रदेश में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आ रहे हैं। अब दिल दहलाने घटना खरगोन जिले में हुई है। यहां कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों के नोंचने से बच्ची की मौत हो गई।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Khargone 2 year old girl dies dog attack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में एक फिर कुत्तों का आतंक देखने को मिलने को मिला। खरगोन जिले में आवारा कुत्तों के झुंड ने 2 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

खेल रही बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला

दिल दहलाने वाली यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर सेगांव के उपड़ी में हुई। पुलिस के अनुसार बच्चे का पिता संजय घर में खाना बना रहा था और मां घरेलू काम कर रही थी। इस दौरान घर में 2 साल रानी के साथ अन्य दो बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चे मोबाइल देखने लगे और रानी घर से निकलकर आंगन में जा पहुंची। इसी बीच 4 से 5 कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला और और बुरी तहर से नोंच-नोंच डाला।

ये खबर भी पढ़ें.. MP में 10वीं मंजिल से कूदी टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर , पहले पापा को भेजा सॉरी का मैसेज

खून से लथपथ बच्ची को लेकर अस्पताल दौड़े माता पिता

बच्ची को कुत्तों ने गर्दन, हाथ पैर और चेहरे पर काटा। रानी खून से लथपथ हो गई। मासूम की चीख-पुकार सुनकर पिता और माता दौड़े और कुत्तों को भगाया। इसके बाद दोनों बाइक से रानी को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हाथों में बच्ची का शव लेकर बेबस मां रोती रही। बता दें कि डेढ़ साल पहले बेड़िया में 5 साल की बच्ची को भी कुत्तों ने हमला कर मार डाला था। जिला अस्पताल में रोजाना कुत्तों के काटने के 10 से ज्यादा केस आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...MP में कोर्ट में जज के सामने खुली पुलिस की पोल , जबलपुर एसपी की भी नहीं सुनते टीआई

ये खबर भी पढ़ें.. Kanpur Accident : टक्कर के बाद दो वाहनों में लगी आग, एमपी के 2 लोग जिंदा जले, घर लाए गए शव

 

बच्ची को कुत्तों ने नोंचा, कुत्तों के हमले के मामला, खरगोन में कुत्तों का आतंक, एमपी में कुत्तों का आतंक, खरगोन न्यूज

एमपी में कुत्तों का आतंक खरगोन में कुत्तों का आतंक कुत्तों के हमले के मामला बच्ची को कुत्तों ने नोंचा खरगोन न्यूज