BHOPAL. मध्य प्रदेश के खरगोन में नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिला और उसके बेटा और बेटी शामिल हैं। हादसा महेश्वर के पेशवा घाट पर हुआ। यहां परिवार के तीनों सदस्य नर्मदा नदी में नहाने उतरे थे। इस दौरान गहरे पानी में डूबे बेटे को बचाने चक्कर में मां और उसकी बहन भी नदी में उतर गई। इस दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई।
महेश्वर घूमने के लिए पहुंचे थे सभी लोग
इंदौर से एक परिवार महेश्वर घूमने के लिए आया हुआ था। इस दौरान मां, बेटा और बेटी नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतरे, इन लोगों को घाट में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था, कुछ देर बार युवक विक्रम राजपूत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए मां उर्मिला और बहन मोहिनी भी गहरे पानी में उतरीं। लेकिन वे तीनों बाहर नहीं आ पाए।
गोताखोरों ने निकाले तीनों शव
स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने ही हड़कंप मच गया। एसडीएम, तहसीलदार, टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, नगर परिषद के गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शव बाहर निकाला।
ये खबर भी पढ़ें... Railway News : यात्री सुविधाओं में विस्तार, रेलवे ने बढ़ाए कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे , देखें लिस्ट
सभी मृतक इंदौर के रहने वाले
पुलिस ने बताया कि यह परिवार इंदौर में अरविंदो अस्पताल के पास रहना वाला है। ये सभी लोग महेश्वर घूमने आए थे। मंदिर में दर्शन के बाद नर्मदा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे, मृतकों में विक्रम राजपूत (18), मां उर्मिला पति करण सिंह (44) और बहन मोहिनी (25) शामिल है। इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिए है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें