BHOPAL. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का किसान गोपाल शिवहरे रातों रात लखपति बन गया। किसान के बैंक खाते में एक साथ साढ़े 11 लाख से ज्यादा रुपए आए गए। जब किसान ने बैंक का मैसेज देखा तो वह हैरान रह गया। फिर बैंक पहुंचकर पैसों को लेकर जांच की तो रुपए कहां से आए ये पता चल गया। दरअसल, दिल्ली की एक फर्म ने गलती से किसान के खाते में 11 लाख 55 हजार 35 रुपए रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया था। सच्चाई सामने आने के बाद किसान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पूरी राशि उसी कंपनी के खाते में जमा करा दी।
फर्म की गलती से आए थे खाते में पैसे
पूरा मामला कोलारस का है। यहां रहने वाले किसान और साधारण सा रेस्टोरेंट के संचालक गोपाल शिवहरे के मोबाइल पर एक मैसेज आया, मैसेज के अनुसार उनके बैंक खाते में 11 लाख 55 हजार 35 रुपये जमा होना बताया गया। मैसेज को देखकर गोपाल चौंक गए। इस मैसेज की हकीकत जानने के लिए गोपाल शिवहरे तत्काल बैंक पहुंचे। वहां पर उन्होंने बैंक कर्मियों को उनके खाते में आए लाखों रुपए आने की जानकारी दी। जिसके बाद बैंक कर्मचारी ने किसान का खाता चेक किया गया तो पता चला ये राशि दिल्ली की आसाम ट्रेड हाउस नाम की फर्म द्वारा ट्रांसफर किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... MP में गधों का सम्मान और गुलाब जामुन की पार्टी , हंसने से पहले जानें ऐसा करने की वजह , देखें वीडियो
ईमानदारी की मिशाल पेश की
इसके बाद किसान गोपाल शिवहरे ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए यह राशि कंपनी को वापस करने का मन बनाया। इसके बाद गोपाल ने बैंक में दस्तावेजी कार्रवाई करते हुए ये पूरी राशि जिस खाते से आई थी, उसी खाते में ट्रांसफर कर दी।
फर्म के मालिक ने दिया धन्यवाद
ईमानदारी किसान गोपाल शिवहरे ने बताया पैसे वापस करने के कुछ देर बाद उन्हें फोन आया, इसमें फर्म मालिक ने उनको धन्यवाद दिया है, उनकी ईमानदारी की तारीफ की। अब होटल संचालक की ईमानदारी की मिसाल की चर्चा पूरे कोलारस में है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें