/sootr/media/media_files/2025/08/24/ladli-behna-yogna-2025-08-24-13-53-17.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी की है। इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हालांकि, कुछ बहनों को इस योजना का लाभ अब तक नहीं मिला पाया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से संकेत दिए हैं कि दीपावली के बाद योजना में इन छूटी हुई बहनों को भी योजना में शामिल किया जा सकता है।
सीएम ने किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री ने यह संकेत भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान दिया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाई दूज से लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपए मिलेंगे। साथ ही, उन्होने संकेत देते हुए कहा कि योजना से छूटी बहनों को भी जोड़ा जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि यदि कोई योजना से बचा है तो चिंता मत करना। हो सकता है दीपावली के बाद उनको भी लड्डू मिलेंगे।
लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद से ₹1500 प्रतिमाह दिए जाएंगे : CM@DrMohanYadav51#CMMadhyaPradesh#MadhyaPradesh#Bhopalpic.twitter.com/b2jIU4AQwR
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 19, 2025
ये भी पढ़िए... MP News: MP में गजब की हेराफेरी, नकली सोने देकर बैंक से निकाले करोड़ों रुपए
शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना
इस योजना की शुरुआत मई 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की ओर से गई थी। उस समय इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को हर माह 1000 रुपए दिए जाने का निर्णय लिया गया।
बाद में 2023 में रक्षाबंधन के अवसर पर इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह कर दिया गया। तब से योजना के तहत लाड़ली बहनों को हर माह 1250 रुपए दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव की पहल पर भोपाल में बनेगा देश का पहला इंटीग्रेटेड स्पोर्टस साइंस सेंटर, 25 करोड़ आएगी लागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संकेत दिया है कि दीपावली के बाद योजना में जोड़ी जाने वाली बहनों को भी हर माह आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा- यदि कोई बहन अभी योजना से बाहर है, तो चिंता मत करें। दीपावली के बाद उन्हें भी योजना में शामिल किया जा सकता है।
दीपावली के बाद से मिलेंगे 1500
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दीपावली के बाद से हर महिला को 1500 रुपए दिए जाएंगे। यह राशि 2028 तक बढ़कर 3000 रुपए हो जाएगी, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाने में मदद करेगी।
ये भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव आज भोपाल में लघु उद्योग भवन का करेंगे लोकार्पण, ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल
इन महिलाओं को मिलता है योजना का लाभ
लाड़ली बहना योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलता है, जो मध्य प्रदेश की निवासी हों और जिनके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो या सरकारी कर्मचारी न हो। योजना का लाभ विवाहित, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को मिलता है।
जानें लाड़ली बहना योजना में कैसे करें आवेदन?
यदि किसी महिला को एमपी लाड़ली बहना योजना से संबंधित कोई समस्या हो या सहायता राशि न मिल रही हो, तो वह 0755 2700800 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकती है। इसके अलावा, वे लाडली बहना योजना के ऑफिशियल पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर भी जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩