लाड़ली बहनों को अब मिलेगा पक्का मकान, इस दिन जारी होगी सवा लाख में से पहली किस्त, जानिए इस योजना की पात्रता

मध्‍य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की चर्चा पूरे देश में है। अब बहनों के लिए एक और नई योजना लाई गई है, जिसमें बहनों को लाड़ली बहना आवास योजना के तहत पक्के घर दिए जाएंगे। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
MP Ladli Behna Awas Yojana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) शुरू की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जा रही है। 

शिवराज ने इन बहनों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की थी। अब इस योजना के तहत बहनों को लाड़ली बहना आवास योजना के तहत पक्के घर दिए जाएंगे। ( Ladli Behna Awas Yojana )

ये खबर भी पढ़िए...नहीं करें चिंता, बजट में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना का रखा है पूरा ध्यान

बहनों को अब मिलेंगे पक्के घर

लाड़ली बहना आवास योजना के तहत बहनों को पक्के घर दिए जाएंगे। पक्के घर बनवाने के लिए बहनों को 1 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 इस योजना का फायदा, उन्हीं पात्र महिलाओं को मिलेगा, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं। इस योजना के लिए वह महिलाएं पात्र हैं, जिनका नाम पीएम आवास योजना में किसी वजह से छूट गया है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना प्रदेश की मध्यम गरीब परिवार की बहनों के लिए है, जो कि पीएम आवास योजन के अंतर्गत चलाई जा रही है। इसमें पक्के मकान बनवाने के लिए बहनों के खाते में वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। 

किस्तों में दिया जाएगा पैसा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत बहनों को पैसा किस्तों में दिया जाएगा। इसकी पहली किस्त 25 हजार आएगी। 
माना जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत जुलाई में की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...मोहन सरकार लेगी बड़ा फैसला , MP में अब 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल , रेस्टोरेंट और मुख्य बाजार

ये महिलाएं इस योजना की पात्र

  • ऐसे परिवार, जो आवास प्लस एप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं।
  • भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर जो परिवार ऑटोमेटिकली रिजेक्ट हुए हों।
  • ऐसे परिवार जो सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने से चूक गए हों।
  • 2011 की आर्थिक और जातिगत जनगणना में और आवास प्लस सूची में शामिल नहीं हैं।
  • जिसके पास पक्की छत वाला मकान ना हों और कच्चा मकान दो से ज्यादा कमरे वाला ना हो।
  • मासिक आय 12000 से ज्यादा ना हो।
  • चौपहिया वाहन ना हो।
  • परिवार में कोई शासकीय सेवा में या आयकर दाता ना हो।
  • सिंचित भूमि 2.5 एकड़ और असिंचित कृषि भूमि 5 एकड़ से ज्यादा ना हो।

लिस्ट में कैसे ऐसे चेक करें नाम

  • https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं
  • बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑपशन सर्च कर इसके ऊपर क्लिक करें
  • अगले पेज पर चले जाएं
  • जरूरी डिटेल्स सेलेक्ट करें ( ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में से आपको ग्राम पंचायत )
  • ग्राम पंचायत के विकल्प दबाने पर लाड़ली बहना आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट आ जाएगी।
  • अब इसमें अपना नाम सर्च करें। अगर आपका नाम इस लिस्ट में शामिल होगा तो आप इस योजना की पात्र है। 

 

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana लाड़ली बहना योजना लाड़ली बहनों को अब मिलेंगे पक्के घर